Posts

मासूम बालक की डूबने से मौत

Image
राजगढ़ सादुलपुर के वार्ड 22 में नरडियान मौहल्ला रेलवे फाटक के पास की डिग्गी में 27 मार्च को 7-8 वर्षीय एक मासूम बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक शौयब/सौरभ है, जो माता मंडी के निकट रहने वाले गरीब परिवार बंटी कुचिया का बेटा था, यह लीग कचरे से प्लास्टिक बीन कर इकट्ठा कर परिवार पालते हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालक तथा उसके 2 साथी बालक प्लास्टिक बीनने के लिए उस स्थान पर गए थे। डिग्गी के आसपास काफी मात्रा में प्लास्टिक होने के कारण बच्चे प्लास्टिक बीन रहे थे। उसी दौरान मृतक बच्चे का पांव फिसल गया। बताया यह जा रहा है कि साथ वाले बच्चों ने सौयब का हाथ पकड़ कर बचाने का प्रयास किया मगर जब उसका हाथ छूट गया तो बच्चे भी डर कर भाग गए बताते हैं। जब घटना का मोहल्ले वालों को पता लगा तो उन्होंने हल्ला मचाया।  जानकारी मिलते ही चेयरमैन के पति सेवानिवृत्त डीएसपी नियाज मोहम्मद एवं उनके भाई अदरीश के साथ साथ पुलिस भी पहुंच गई। पार्षद हैदर अली भी मौके पर आ गए और सभी ने मिलकर बचाव का प्रयास किया। मोहल्ले के लाला उर्फ यासीन चौहान तथा मिस्त्री का काम करने के लिए यहां आए हुए धनूर...

रामपुरा में गर्भवती महिला की मौत को लेकर ....

Image
राजगढ़ सादुलपुर से 13 अक्टूबर की सुबह सभी को नमस्कार, आदाब, राम-राम, सलाम के यहां के जाने-माने व्यक्तित्व तथा खाद्य  पदार्थ व्यापार समिति के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवे वाला और नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन जगदीश बैरासरिया का दिल से आभार, बहुत-बहुत धन्यवाद... राजगढ़ तहसील के गांव रामपुरा में गर्भवती महिला की मौत को लेकर जो घटनाक्रम और कशमकश चल रही थी, उसके निस्तारण में इन दोनों महानुभावों ने उदारता के साथ भागीदारी निभाई है। सावर्जनिक कार्यों में समय समय और सक्रिय भागीदारी निभाने वाले भाई राधेश्याम डोकवे वाला के साथ साथ जगदीश बैरासरिया द्वारा पीड़ित परिवार की मदद के लिए एक एक लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की गई, यह निश्चित ही सराहनीय तथा प्रेरणादायक कार्य है। इनके इस महत्वपूर्ण सहयोग से ना सिर्फ मृतका के परिवार को मदद मिलेगी, बल्कि मामले व आंदोलन के समाप्ति में भी यह एक अहम सहयोग कहा जा सकता है। इससे पीड़ित परिवार को ही नहीं प्रशासन को भी निश्चित रूप से राहत मिली होगी, क्योंकि मामला 10 लाख  रुपए के मुआवजे पर अटका हुआ था। जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधि प्रयास करते हुए सात ला...

रामपुरा गांव में गर्भवती महिला की मौत का मामला अभी शांत नहीं हो पाया ...

Image
राजगढ़ सादुलपुर तहसील के रामपुरा गांव में गर्भवती महिला की मौत का मामला अभी शांत नहीं हो पाया है। इस मामले को लेकर चूरू के जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक भी 11अक्टूबर को दोपहर बाद रामपुरा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल व  जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की..... हालांकि ग्रामीणों के विरोध के कारण स्थानीय विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां को वार्ता में शामिल नहीं हुई, मगर राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां तथा सादुलपुर के निवर्तमान विधायक मनोज न्यांगली बैठक में रहे .... करीब डेढ़ घंटे तक वार्ता बैठक चली, मगर बैठक बेनतीजा रही। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग माने जाने में असमर्थता व्यक्त कर दी। इसके बाद रोषित ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल बैठक को छोड़ कर आ गया। बैठक के बेनतीजा रहने की सूचना मिलते ही आसपास की 10 ग्राम पंचायतों के लोगों ने आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। इन ग्राम पंचायतों के सरपंच व अन्य लोग 12 अक्टूबर को रामपुरा पहुंचकर धरने प्रदर्शन में शामिल होंगे .... ...

क्षत्रिय सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार पर विशेष ....

Image
आप सभी को वेसे पता है १८ सितंबर को पुरे हिन्दुस्तान में क्षत्रिय सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार जी की जयंती बनाते हैं ..... क्षत्रियों को सबसे पहले स्वधर्म आधारित दिनचर्या अर्थात योग, प्राणायाम और व्यायाम के साथ कोई एक मार्शल आर्ट नित्य कर्म में शामिल करनी चाहिए, क्योंकि इतिहास में यवनों, शकों, हूणों, मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक न हमें मार्शल कौम ही बताया है, लेकिन आज उस मार्शल कौम के सैनिक 15 मिनट धूप में नहीं खड़े हो पाते हैं। क्योंकि अब उनके शरीर में शुद्ध अनाज, घी दूध व बलवर्धक भोज्य पदार्थों की जगह दारू, मांस और फ़ास्ट फ़ूड ने ले ली है। अब बचा है तो बस गाड़ी, घर पर वंश की पहचान लिखाकर स्वैग में चलना। वैदिक अर्थो में वर्तमान में बहुत कम क्षत्रिय बचे हैं जो आज भी अपनी प्राचीन दिनचर्या का पालन करते हैं ..... उन्हीं की संतानें भविष्य में नेतृत्व देंगी, लेकिन उनकी भी संख्या सीमित होने से एक सीमित क्षेत्र में ही वह प्रभाव जमा पाएंगे। मनुस्मृति सहित श्रीकृष्ण गीता में मादक पदार्थों का सेवन क्षत्रिय वर्ण के लिए सर्वथा वर्जित है। यहां तक कि स्वयं एक बार सम्राट अशोक को कुछ बीमारी थी, जिस...

अशोक गहलोत सहित राजस्थान सरकार ने एडवोकेट गोवर्धन सिंह को जेल भेजने के लिए सम्पूर्ण ताक़त झौंक दी है

Image
आदरणीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सहित राजस्थान सरकार ने एडवोकेट गोवर्धन सिंह को जेल भेजने के लिए सम्पूर्ण ताक़त झौंक दी है... एडवोकेट गोवर्धन सिंह के 2 प्रमुख दोष बताए जा रहे हैं:- 1. न्यायमूर्ति श्री विष्णुदत्त जी विश्नोई की संदिग्ध मौत के मामले में अनुसंधान CBI में ले जाने और उनको न्याय दिलाने का प्रयास एडवोकेट गोवर्धन सिंह ने किया... 2. एडवोकेट गोवर्धन सिंह ने जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जिससे राजस्थान के बड़े भ्रष्टाचारियों पर बड़ा संकट आने लगा है... पूरी जनता को यह पता है कि "मेरे खिलाफ दर्ज SCST का केस पूर्णतः झूठा है क्योंकि अगर पुलिस थाने में FIR दर्ज करने के लिए केवल शिकायत करने से अगर SCST के आरोप में केस दर्ज होने लगा तो देश बर्बाद हो जाएगा..." आप सभी जानते हैं कि आदरणीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत खाकी का दुरूपयोग कर, किसी को भी ठिकाने लगाने के लिए देश भर में मशहूर हैं इसलिए इनको जब मेरा कोई ईलाज नहीं मिला तो SCST वाले झूठे केस में बन्द कराना ज्यादा उचित लगा लेकिन इस झूठे केस में एडवोकेट गोवर्धन सिंह को अधिकतम 2-3 दिन जेल में तब रख पाएँगे जब राज...

आज चुरु में राजपूतों ने मनाया धोखा दिवस

Image
#17जुलाई_धोखा_दिवस राजपूत समाज व रावणा राजपूत समाज संघर्ष समिति के बैन्नर तले आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना चूरू जिला टीम ने ज़िलाध्यक्ष संदीप सिह चैनपुरा बडा के नेत्रत्व मे जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति महोदय व प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा .. जिलाध्यक्ष संदीप सिंह चैनपुरा ने बताया कि आज से 3 साल पूर्व चुरू जिले के मालासर मे आनंदपाल सिह का फ़र्ज़ी एनकाउंटर हुआ था..उसके बाद उनके पैत्रक गाँव सांवराद मे लाखों की संख्या मे सर्व समाज के लोग उपस्थित हुए व शांति पूर्वक प्रदर्शन किया .. जिसमें पुलिस ने सरकार के दबाव मे गोलीबारी की लोग अपनी जान बचाने के चक्कर मे इधर उधर भागने लगे उसी जगह राजपूत समाज के दो व्यक्ति सुरेन्द्र सिह मालासर व भवानी सिह गुजरात की मौत हो गई व समाज के कई लोग घायल हो गये ..उसी आंदोलन मे राजपूत समाज के तमाम संगठनों के नेता उपस्थित थे .... उन नेताओं मे आंनदपाल के फ़र्ज़ी एनकाउंटर की CBI जॉच की मॉग सरकार से की .. उस समय की तत्कालीन सरकार ने समाज के लोगो का आक्रोश देखते हुए .. CBI जॉच की मंज़ूरी दे दी ..CBI को जॉच तो ...

राजगढ़ में लगा कर्फ्यू

Image
राजगढ़ सादुलपुर में कोरोना संक्रमण के अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे दुष्प्रभाव को देखते हुए  आज रात्रि यामी 14 जुलाई की रात को 12-00 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह कर्फ्यू समूचे नगर पालिका क्षेत्र में लागू रहेगा,  इस बारे में जारी आदेश की प्रति आप सभी की जानकारी के लिए लगा रहा हूं ... राजगढ़ सादुलपुर कस्बे तथा क्षेत्र के लिए 14 जुलाई को बुरी खबर मिल रही है। अब तक सुरक्षित रहे राजगढ़ सादुलपुर में कोरोना संक्रमण के पश्चात आज तो कोरोना के खतरनाक विस्फोट हो चुका है। 14 जुलाई को आई जांच रिपोर्ट में करीब डेढ़ दर्जन नए पॉजिटिव होने की जानकारी सूत्रों से मिल चुकी है और यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है।  अभी तक मुझे अधिकृत जानकारी यानि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट लिस्ट नहीं मिल पाई है, मगर यह बताया गया है कि करीब 20 कोरोना पॉजिटिव राजगढ़ में आज की रिपोर्ट में आए हैं।  यद्यपि राजगढ़ सादुलपुर कस्बे की जनता को कुछ कहना बेकार है, फिर भी सभी से अपील है कि जान है तो जहान है। आवश्यकता है कि पूरे शहर में एक बार लॉकडाउन नहीं, कर्फ्यू लगा दिया जाए। क्योंक...