मासूम बालक की डूबने से मौत

राजगढ़ सादुलपुर के वार्ड 22 में नरडियान मौहल्ला रेलवे फाटक के पास की डिग्गी में 27 मार्च को 7-8 वर्षीय एक मासूम बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक शौयब/सौरभ है, जो माता मंडी के निकट रहने वाले गरीब परिवार बंटी कुचिया का बेटा था, यह लीग कचरे से प्लास्टिक बीन कर इकट्ठा कर परिवार पालते हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालक तथा उसके 2 साथी बालक प्लास्टिक बीनने के लिए उस स्थान पर गए थे। डिग्गी के आसपास काफी मात्रा में प्लास्टिक होने के कारण बच्चे प्लास्टिक बीन रहे थे। उसी दौरान मृतक बच्चे का पांव फिसल गया। बताया यह जा रहा है कि साथ वाले बच्चों ने सौयब का हाथ पकड़ कर बचाने का प्रयास किया मगर जब उसका हाथ छूट गया तो बच्चे भी डर कर भाग गए बताते हैं। जब घटना का मोहल्ले वालों को पता लगा तो उन्होंने हल्ला मचाया। जानकारी मिलते ही चेयरमैन के पति सेवानिवृत्त डीएसपी नियाज मोहम्मद एवं उनके भाई अदरीश के साथ साथ पुलिस भी पहुंच गई। पार्षद हैदर अली भी मौके पर आ गए और सभी ने मिलकर बचाव का प्रयास किया। मोहल्ले के लाला उर्फ यासीन चौहान तथा मिस्त्री का काम करने के लिए यहां आए हुए धनूर...