राजगढ़ में लगा कर्फ्यू

राजगढ़ सादुलपुर में कोरोना संक्रमण के अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे दुष्प्रभाव को देखते हुए 
आज रात्रि यामी 14 जुलाई की रात को 12-00 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह कर्फ्यू समूचे नगर पालिका क्षेत्र में लागू रहेगा, 
इस बारे में जारी आदेश की प्रति आप सभी की जानकारी के लिए लगा रहा हूं ...
राजगढ़ सादुलपुर कस्बे तथा क्षेत्र के लिए 14 जुलाई को बुरी खबर मिल रही है। अब तक सुरक्षित रहे राजगढ़ सादुलपुर में कोरोना संक्रमण के पश्चात आज तो कोरोना के खतरनाक विस्फोट हो चुका है। 14 जुलाई को आई जांच रिपोर्ट में करीब डेढ़ दर्जन नए पॉजिटिव होने की जानकारी सूत्रों से मिल चुकी है और यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है। 

अभी तक मुझे अधिकृत जानकारी यानि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट लिस्ट नहीं मिल पाई है, मगर यह बताया गया है कि करीब 20 कोरोना पॉजिटिव राजगढ़ में आज की रिपोर्ट में आए हैं। 

यद्यपि राजगढ़ सादुलपुर कस्बे की जनता को कुछ कहना बेकार है, फिर भी सभी से अपील है कि जान है तो जहान है। आवश्यकता है कि पूरे शहर में एक बार लॉकडाउन नहीं, कर्फ्यू लगा दिया जाए। क्योंकि बिना कर्फ्यू के जनता शायद मानने वाली नहीं लग रही है। हमारे कस्बे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा कोरोना संक्रमित आना बहुत बड़े खतरे का संकेत है।
आज 14 जुलाई को भी सैंपल देने वालों की लाइन लगी हुई थी। राजकीय रेफरल अस्पताल में 11-00 बजे से दोपहर 3-00 बजे तक सैंपल लिए गए। संभवतया आज भी 100 से ज्यादा लोगों के सैंपल लेकर भिजवाए गए हैं।
अभी सबसे बड़ी आवश्यकता है कि राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र की जनता जागरूक होकर खुद निर्णय कर ले एवं सरकार या प्रशासन के निर्णय आदेश के भरोसे नहीं रह कर जनता/व्यापारी खुद ही निर्णय करेंगे तो बेहतर रहेगा। अपना बचाव खुद कर ले, यदि प्रशासन लॉकडाउन अथवा कर्फ्यू की घोषणा नहीं करता है तो व्यापारियों को खुद ही ऐसा निर्णय कर लागू कर देना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन