आज चुरु में राजपूतों ने मनाया धोखा दिवस

#17जुलाई_धोखा_दिवस

राजपूत समाज व रावणा राजपूत समाज संघर्ष समिति के बैन्नर तले आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना चूरू जिला टीम ने ज़िलाध्यक्ष संदीप सिह चैनपुरा बडा के नेत्रत्व मे जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति महोदय व प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा ..


जिलाध्यक्ष संदीप सिंह चैनपुरा ने बताया कि आज से 3 साल पूर्व चुरू जिले के मालासर मे आनंदपाल सिह का फ़र्ज़ी एनकाउंटर हुआ था..उसके बाद उनके पैत्रक गाँव सांवराद मे लाखों की संख्या मे सर्व समाज के लोग उपस्थित हुए व शांति पूर्वक प्रदर्शन किया ..
जिसमें पुलिस ने सरकार के दबाव मे गोलीबारी की लोग अपनी जान बचाने के चक्कर मे इधर उधर भागने लगे उसी जगह राजपूत समाज के दो व्यक्ति सुरेन्द्र सिह मालासर व भवानी सिह गुजरात की मौत हो गई व समाज के कई लोग घायल हो गये ..उसी आंदोलन मे राजपूत समाज के तमाम संगठनों के नेता उपस्थित थे ....
उन नेताओं मे आंनदपाल के फ़र्ज़ी एनकाउंटर की CBI जॉच की मॉग सरकार से की ..
उस समय की तत्कालीन सरकार ने समाज के लोगो का आक्रोश देखते हुए ..
CBI जॉच की मंज़ूरी दे दी ..CBI को जॉच तो आनंदपाल फ़र्ज़ी एनकाउंटर की करनी थी लेकिन जो परिवार के लिये न्याय मॉग रहे थे उन्हीं 24 राजपूत समाज के नेताओं को दोषी ठहराते हुए उन्हीं पर मुक़दमे दर्ज कर दिये गये  .
हम केन्द्र सरकार व राष्ट्रपति महोदय से मॉग करते ह कि जल्द से जल्द CBI द्वारा दर्ज मुक़दमे वापिस हो अन्यथा राजपूत समाज व सर्व समाज के लोग पूरे भारत में प्रदर्शन करेंगे जिसकी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी ....
सभी करणी सैनिक विरोध करने के लिए काले कपड़े ,काले मास्क व काली पट्टी पहनकर पहुँचे..
उस समय की तत्कालीन सरकार के साथ जो समझौता हुआ था उसकी प्रतियाँ जलाकर व नारेबाज़ी करके ज़िला कलेक्टर के ऑफ़िस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया..इस मौक़े पर ज़िला उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह जसरासर ज़िला संगठन महामंत्री जितेन्द्र सिंह भाटी , जिला महासचिव नरेन्द्र सिंह किशनपुरा,ज़िला मिडिया कोर्डिनेटर जतन सिंह चैनपुरा ,चुरु तहसील अध्यक्ष प्रदीप सिंह ढाढर ,प्रभारी आलोक सिंह टकणेत ,महासचिव देवेन्द्र सिंह रायपुरीया ,राजगढ प्रभारी सुखपाल सिंह राठौड़ ,मिडिया प्रभारी पवन सिंह चैनपुरा ,एडवोकेट आदित्य सिंह लादडिया ,नटवर सिंह किशनपुरा,मनोज सिंह चैनपुरा ,कुलदीप सिंह चैनपुरा ,मोहन सिंह चैनपुरा,प्रमोद सिंह चैनपुरा , अजीत सिंह चैनपुरा ,भवानी सिंह शेखावत ,ओमपाल सिंह चौहान ,अर्जुन सिंह चौहान ,रवीन्द्र सिंह शेखावत तनवीर सिंह शेखावत ,दीपक सिंह ,गिरधारी सिंह ,अमित सिंह हडियाल , गोपाल सिंह रायपुरीया ,अजय सिंह रायपुरीया आदि करणी सैनिक उपस्थित थे ..

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना चुरू

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन