Posts

कोरोना वायरस -बस सेवा फलोदी डिपो की बस वाया बीकानेर सरदारशहर होते हुए हरियाणा बॉर्डर तक ....

Image
राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के भी कुछ लोग जोधपुर में फंसे हुए हैं और उन लोगों के फोन मैसेज आए थे। उन सभी को अवगत रहे कि फलौदी से 29 मार्च को बस आने वाली है, जिसका विवरण यह है। फलोदी डिपो की बस वाया बीकानेर सरदारशहर होते हुए हरियाणा बॉर्डर तक जाएगी और वापिस आएगी । कोई भाई यात्री आना जाना कर सकते हैं। ड्राइवर शिव चरण 9460586960  6367123246 वाशुदेव पंवार 9784716537 8279296807 जिस किसी का कोई परिजन, जानकार आने वाला हो वह उन्हें सूचना कर दें और ध्यान रहे जो भी व्यक्ति बाहर से आए उनके स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं। स्वास्थ्य की जांच से पहले अपने घर पर ही जांच कर ले, एक थर्मामीटर ले आएं और उससे बुखार माप लें। सबसे जरूरी आवश्यकता है कि जो भी व्यक्ति बाहर से आए, उसके बुखार नहीं हो, जुखाम और गले में खराश नहीं हो तथा सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं हो। यदि ऐसी स्थिति नहीं है, तो डरने की आवश्यकता नहीं है फिर भी उन्हें और परिवार को सावधान रहना चाहिए तथा हफ्ते भर परिवार से अलग यानि पृथक कमरे में रहना चाहिए। फिर भी यदि तबीयत खराब लगे और जांच की आवश्यकता प्रतीत हो तो 01559 - 222306 पर कं...

कोरोना को लेकर बेखोफ राजगढ़ प्रशासन ....

राजगढ़ सादुलपुर में सुखद बात यह है कि अभी तक इस क्षेत्र में ही नहीं चुरू जिले में भी कोरोनो का कोई भी संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है, मगर इसके साथ ही गंभीर बात यह है कि राजगढ़ के पुलिस विभाग को छोड़कर प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग कोरोना के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहा है। 26 मार्च को इसके दो और प्रमाण सामने आए हैं। एक का तो मैं वीडियो लगा रहा हूं, जो उपखंड कार्यालय का है। जहां लोग अपनी व्यथा लेकर अधिकारियों से मिलने गए, मगर गेट बंद कर दिया गया और पुलिस व्यवस्था के अभाव में लोग भीड़ में वहां जमा थे। हालांकि इस बारे में मैंने जिला कलेक्टर को भी अवगत करवाया मगर लगता है कि जैसे जनता उदासीन और लापरवाह बनी हुई है, कमोबेश यही स्थिति प्रशासन की है ? ऐसा ही हाल स्वास्थ्य विभाग का देखने को मिला। राजगढ़ के वार्ड नंबर 40 में जयनारायण जी पूनियां के मकान के निकट 25 मार्च की शाम के बाद एक व्यक्ति पूना से आया बताया गया। जिसकी जानकारी मैंने कंट्रोल रूम में देने के साथ-साथ एसडीएम और तहसीलदार को भी व्हाट्सएप से दे दी। हालांकि जानकारी देने के बाद प्रशासन ने कदम उठाए और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर...

थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने 50 परिवारों को राशन सामग्री के किट उपलब्ध करवाए ....

Image
राजगढ़ सादुलपुर पुलिस विभाग जहां कोरोना वायरस के खतरे के मध्य जहां दिन-रात अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है। वहीं अभावग्रस्त परिवारों की सेवा के लिए भी अब आगे आ गया है...   मिली जानकारी के अनुसार 26 मार्च को थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने 50 परिवारों को राशन सामग्री के किट उपलब्ध करवाए हैं। इस राशन सामग्री में सुखी खाद्य सामग्री यानि आटा, चावल, चीनी, तेल, मसाले आदि सामान शामिल है। राजगढ़ थाने में यह समान ऐसे परिवारों को बुलाकर प्रदान किया गया है। इस पुनीत और प्रेय कार्य के लिए पुलिस प्रशासन को साधुवाद के साथ बहुत बहुत आभार...

हर मुसीबत में दौड़े आता है यह मुस्लिम भामाशाह ....

Image
हर मुसीबत में दौड़े आते है भामशाह रफिक कुरैशी कब जब कोई मुसीबत में या कोई समस्या में हो उसके लिए भामाशाह रफिक कुरैशी दौड़े आते है। देश आज किस परिस्थितियों में देश मे क्या गुजर रही है इस संकट की घड़ी में एक बार फिर से रफिक कुरैशी असहाय गरीब लोगों के सामने हर मुसीबत को दूर करने के लिए खड़ा है। आज जिस तरीके से कोरोना वायरस के चलते आज पूरा देश लोक डाउन चल रहा है उसको लेकर गरीब व असहाय लोगो भूखे ना रहे इसके लिए भामशाह रफिक कुरैशी गरीब लोगों को निशुल्क खाने की सामग्री वितरण कर रहे है। अब तक वो दो लाख से अधिक रुपए की खाने की सामग्री वितरण कर दी है। उन्होंने कहा कि जब तक लोक डाउन चलेगा तब तक लोगो को खाने का राशन वितरण किया जाएगा। कुरैशी ने कहा कि में ये देख नही सकता कि मेरे शहर में कोई भूखा सोए। वही आज भी भामाशाह रफिक कुरैशी एसडीम इंद्राजसिंह, तहसीलदार पंकज गढ़वाल, asp भरराज,dsp चन्द्रप्रकाश पारीक, sho विष्णुदत्त बिशनोई के शहयोग से असहाय लोगो को राशन वितरण किया।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का वितरण ....

Image
राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 25 मार्च को कुल 900 मास्क का वितरण किया गया। मास्क की अनुपलब्धता देखते हुए पार्षद जमीला चौहान तथा सुलेमान चौहान ने सफाई कर्मचारियों के लिए 300 मास्क यहां बनवा कर वितरित किए हैं। सुलेमान चौहान ने पार्षद हैदर अली के साथ जाकर मास्क वितरित किए। वर्तमान हालातों को देखते हुए नगरपालिका ने सफाई कर्मियों के लिए कस्बे में 5 स्थान तय कर रखे हैं व उन्हीं स्थानों पर जाकर मास्क वितरण किए गए हैं। इसी प्रकार ढाणी कुम्हारान के कृष्ण कुमार दमीवाल ने गुडगांव से 1000 मास्क मंगवाए हैं। उन्होंने 400 मास्क ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित करवाए हैं और 600 मास्क राजगढ़ कस्बे के लिए प्रदान किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार से मास्क एवं सैनिटाइजर के लिए अनुरोध किया गया था मगर वाहनों के बंद हो जाने के कारण उनका पूरा सामान रास्ते में रह गया। इस स्थिति में कृष्ण कुमार ने गुड़गांव से किसी के जरिए 1000 मास्क मंगवाए हैं। जिनमें से 600 कस्बे में विक्रम लाखलाण, संजय दमीवाल के द्वारा बंटवाए गए।

कोरोना वायरस के खतरे से बचाव के लिए प्रशासन सख्त ...

Image
राजगढ़ सादुलपुर में जहां अधिसंख्यक जनता कोरोना वायरस के खतरे से बचाव के लिए सजग है और सरकार तथा प्रशासन के दिशा निर्देशों की पालना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुद को नहीं नहीं सभी को खतरे में डालने जैसा व्यवहार कर रहे हैं। हालांकि यह पोस्ट की यह जानकारी कुछ लोगों को नागवार लगे, मगर कटु सत्य यह है कि मोहल्ला नरहदियांन के काफी लोग अभी तक कोरोना वायरस के खतरे के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। यह लोग सरकारी आदेश निर्देश की अवहेलना भी करते दिख रहे हैं। मैंने 22 मार्च और 23 मार्च को भी जामा मस्जिद से लेकर रेलवे लाइन तक और पूरे मोहल्ले का चक्कर लगाया था। तब भी कई स्थानों पर समूहों में लड़के बैठे मिले। 24 मार्च को तो हद हो गई कि मदनी चौक के आगे तकरीबन सौ से भी ज्यादा महिलाएं पुरुष लड़के एकत्रित हो रहे थे। बताया गया कि उनमें कोई तकरार हो गई और सब के सब लोग घरों से बाहर आकर भीड़ के रूप में उमड़ पड़े। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल पहुंच गई, तब लोग भाग छूटे, सब तीतर बितर हो गए, मगर पुलिस भी कहां तक भागदौड़ करें ? हालातों के मध्यनजर यदि वर्तमान थाना अधिकारी अपने हिसाब...

कोरोना पर सख्त हुए विष्णुदत्त विश्नोई .....

Image
राजगढ़ सादुलपुर पुलिस ने 24 मार्च को 40 बाइक्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जब्त किया है। बेवजह दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए यह वाहन सीज किए गए हैं। लॉक डाउन के बावजूद काफी लोग सड़कों वाहन पर घूमते मिले तो राजगढ़ पुलिस को एक्शन में आना पड़ा।  थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के निर्देशानुसार ऐसे समस्त वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें जब्त कर लिया गया। अब यह कार्यवाही और भी सख्ती से लगातार चलेगी। इसके साथ ही आप सभी कोई है भी अवगत करवाते हुए अपील भी करना चाहता हूं कि आप हम सभी सजग हो जाएं तथा लोक डाउन तथा प्रशासन के दिशा निर्देशों की पालना करें। 24 मार्च की अर्धरात्रि से समूचे भारत देश में प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही राजस्थान पुलिस उच्चाधिकारियों के भी सख्त निर्देश आ गए हैं कि कोई भी व्यक्ति दुपहिया वाहन लेकर सड़क पर उतरे तो तत्काल उसे के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जब्त कर लिया जाए। आशा ही नहीं विश्वास है कि हम सभी का पुलिस प्रशासन को सहयोग रहेगा। हमारा सौभाग्य है कि राजगढ़ में वर्तमान समय में कर्तव्यनिष्ठ दबंग ...