कोरोना वायरस -बस सेवा फलोदी डिपो की बस वाया बीकानेर सरदारशहर होते हुए हरियाणा बॉर्डर तक ....

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के भी कुछ लोग जोधपुर में फंसे हुए हैं और उन लोगों के फोन मैसेज आए थे। उन सभी को अवगत रहे कि फलौदी से 29 मार्च को बस आने वाली है, जिसका विवरण यह है। फलोदी डिपो की बस वाया बीकानेर सरदारशहर होते हुए हरियाणा बॉर्डर तक जाएगी और वापिस आएगी । कोई भाई यात्री आना जाना कर सकते हैं। ड्राइवर शिव चरण 9460586960 6367123246 वाशुदेव पंवार 9784716537 8279296807 जिस किसी का कोई परिजन, जानकार आने वाला हो वह उन्हें सूचना कर दें और ध्यान रहे जो भी व्यक्ति बाहर से आए उनके स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं। स्वास्थ्य की जांच से पहले अपने घर पर ही जांच कर ले, एक थर्मामीटर ले आएं और उससे बुखार माप लें। सबसे जरूरी आवश्यकता है कि जो भी व्यक्ति बाहर से आए, उसके बुखार नहीं हो, जुखाम और गले में खराश नहीं हो तथा सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं हो। यदि ऐसी स्थिति नहीं है, तो डरने की आवश्यकता नहीं है फिर भी उन्हें और परिवार को सावधान रहना चाहिए तथा हफ्ते भर परिवार से अलग यानि पृथक कमरे में रहना चाहिए। फिर भी यदि तबीयत खराब लगे और जांच की आवश्यकता प्रतीत हो तो 01559 - 222306 पर कं...