योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा की अगवानी कर का स्वागत
राजगढ़ सादुलपुर में 1 मई को विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा की अगवानी कर का स्वागत किया गया। विप्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए आयुक्त शर्मा को अखिल राजस्थान निःशक्त कार्मिक व ग़ैरकार्मिक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनोज पूनियां के नेतृत्व में ज्ञापन भी दिया गया।
दिए गए 13 सूत्रीय मांगपत्र राज्यव्यापी समस्याओं को लेकर सौंपा गया, जिसमें पेंशन वृद्धि, दूर पदस्थापित को गृह जिले में नियुक्ति, स्वरोजगार, ऋण सरलीकरण, दिव्यांग कमेटियों में सलाह देने हेतु विकलांगों की नियुक्ति, वाहन भत्ता वृद्धि, पदोन्नतियो में पारदर्शिता रखने, भेदभाव न करने, विशेष शिक्षक भर्ती करने, बैकलॉग के रिक्त पद भरवाने, रैंप निर्माण, सिक्स डी में आए शिक्षकों को छूट प्रदान करने, विकलांग आंदोलन के समय दर्ज मुक़दमे वापस लेने आदि मांग शामिल है। उन्हें बताया गया कि 2016 में दर्ज मुकदमों को आज 6 साल हो गए हैं, तात्कालीन व वर्तमान सरकार दोनों ही लिखित समझौते से मुकर रही है।
नि:शक्तजन आयुक्त शर्मा स्व. शिव शंकर दइरवाल के निवास पर भी पहुंचे। इस परिवार से उनकी रिश्तेदारी भी है एवं यहां पर आशुतोष डोरवाल, पार्षद राहुल पारीक तथा डोंरवाल परिवार के सदस्यों सहित अन्य प्रमुख जनों ने उनका स्वागत किया।
Comments
Post a Comment