डॉक्टर अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरण को लेकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन
राजगढ़ सादुलपुर में भी चिकित्सकों ने 1 अप्रेल को दौसा जिले के लालसोट में डॉक्टर अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरण को लेकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी।उपखण्ड अधिकारी को सौंपा गया। मिली जानकारी के अनुसार यहां के सरकारी एवं निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार किया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिसदा) के संयुक्त आह्वान पर चिकित्सकों ने यह विरोध प्रदर्शन किया है। दिये गए ज्ञापन में लिखा गया है कि डॉ. अर्चना को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए जिम्मेदार लोगों/अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाए। साथ ही ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने हेतु सख़्त क़ानूनी प्रावधान तय किए जाएं।
यह चेतावनी भी दी गई है कि माँगो पर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज करते हुए चिकित्सा सेवाओं का बहिष्कार जारी रखा जाएगा, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी।
Comments
Post a Comment