नगरपालिका के जेएन आशिफ शेख द्वारा 60 परिवारों को राशन सामग्री वितरित
राजगढ़ सादुलपुर में रमजान माह के पहले दिन 3 अप्रेल यानि रोजे पहले रोजे को नगरपालिका के जेएन आशिफ शेख द्वारा 60 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। शेख ने यह भावना व्यक्त की कि पाक रमजान माह में अभावग्रस्त लोगों को खाने का सामान दिया जाए ताकि वह भूखे ना रहें। जकात के पैसे देने से बेहतर है जरूरतमंद को खाना/राशन दिया जाए।
Comments
Post a Comment