नगरपालिका के जेएन आशिफ शेख द्वारा 60 परिवारों को राशन सामग्री वितरित

राजगढ़ सादुलपुर में रमजान माह के पहले दिन 3 अप्रेल यानि रोजे पहले रोजे को नगरपालिका के जेएन आशिफ शेख द्वारा 60 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। शेख ने यह भावना व्यक्त की कि पाक रमजान माह में अभावग्रस्त लोगों को खाने का सामान दिया जाए ताकि वह भूखे ना रहें। जकात के पैसे देने से बेहतर है जरूरतमंद को खाना/राशन दिया जाए।

सामाजिक संगठन इन्नमा ऑर्गेनाइजेशन के अग्रणी कार्यकर्ता मोहसीन शेख ने परिवारों के मुखियाओं से बच्चों को अच्छी तालीम दिलवाने की अपील है। इस नेक कार्य में इंजीनियर तसलीम हुसैन पठान, समीर अहमद, अदरीश चौहान, अख्तर शेख, राकेश बंसल, शहनाज अहमद आदि ने भी भागीदारी निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन