श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की तहसील स्तरीय बैठक
राजगढ़ सादुलपुर में 20 मार्च को श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की तहसील स्तरीय बैठक महाराणा प्रताप चौक के निक स्थिति श्री ओसवाल पंचायती भवन में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में फाउंडेशन के उद्देश्यों, गठन व अब तक की कार्य योजना पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य तनसिंह जी के पूजन तथा मां भगवती की प्रार्थना से हुई। श्री क्षात्र पुरुषार्थ फ़ाउंडेशन की केन्द्रीय समिति के समन्वयक रेवन्त सिंह पटोदा ने फाउंडेशन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन तीन वर्षों से समाज में सकारात्मक क्रियाशीलता बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील है।
कार्यक्रम में राजगढ़ और आसपास के सामाजिक बंधुओ ने अपनी सहभागिता निभाई, जिसमें विक्रम सिंह चैनपुरा, अनुपाल सिंह भाटी, मातु सिंह मानपुरा, रविन्द्र सिंह वकील, सतीश सिंह लाखलान, हरी सिंह मिठड़ी, एडवोकेट जितेन्द्र सिंह कोठड़ी, वीरबहादुर सिंह, उम्मेद सिंह न्यांगली आदि प्रमुख थे।
Comments
Post a Comment