तेजपाल सिंह राठौड़ जी के अंतिम संस्कार में ग्रामीण जनता उमड़ पड़ी।
राजगढ़ सादुलपुर तहसील के गांव चांदगोठी निवासी एवं भारतीय सेना के सूबेदार तेजपाल सिंह राठौड़ का 20 मार्च को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद को श्रंद्धाजलि व अन्तिम नमन के लिए ग्रामीण जनता उमड़ पड़ी।
विधायक कृष्णा पूनियां, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, पूर्व विधायक मनोज न्यांगली, अवकाश प्राप्त सैनिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन विद्याधर पूनियां, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी हसन आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया।
राठौड़ का पार्थिव शरीर को लेकर सेना के अधिकारी जवान लेकर गांव पहुंचे। उस समय समूचा गांव तेजपाल सिंह राठौड़ अमर रहे तथा भारत माता जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। 53 राष्ट्रीय राइफल के नायब सूबेदार बीनू नायर तथा सैनिक रमेश कुमार करण सिंह आदि शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचे तथा मीडियम रेजिमेंट के सूबेदार संजीव कुमार के नेतृत्व में शहीद तेजपाल सिंह राठौड़ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Comments
Post a Comment