तेजपाल सिंह राठौड़ जी के अंतिम संस्कार में ग्रामीण जनता उमड़ पड़ी।

राजगढ़ सादुलपुर तहसील के गांव चांदगोठी निवासी एवं भारतीय सेना के सूबेदार तेजपाल सिंह राठौड़ का 20 मार्च को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद को श्रंद्धाजलि व अन्तिम नमन के लिए ग्रामीण जनता उमड़ पड़ी। 

विधायक कृष्णा पूनियां, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, पूर्व विधायक मनोज न्यांगली,  अवकाश प्राप्त सैनिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन विद्याधर पूनियां,  जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी हसन आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया।
राठौड़ का पार्थिव शरीर को लेकर सेना के अधिकारी जवान लेकर गांव पहुंचे। उस समय समूचा गांव तेजपाल सिंह राठौड़ अमर रहे  तथा भारत माता जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। 53 राष्ट्रीय राइफल के नायब सूबेदार बीनू नायर तथा सैनिक रमेश कुमार करण सिंह आदि शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचे तथा मीडियम रेजिमेंट के सूबेदार संजीव कुमार के नेतृत्व में शहीद तेजपाल सिंह राठौड़ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
झुंझुनू जिला सीमा पर स्थित गांव थिरपाली बड़ी से चाँदगोठी तक सड़क पर जनसैलाब उमड़ पड़ा एवं लोगों ने फूल बरसा कर श्रद्धांजलि दी। डीजे साउंड पर देश भक्ति के गूंजते गीतों के मध्य युवकों ने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाली।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन