राजगढ़ सादुलपुर थाना क्षेत्र के गगोर की रोही में सनसनीखेज जो दोहरा हत्याकांड
राजगढ़ सादुलपुर थाना क्षेत्र के में बीती रात 31 जुलाई की देर को गगोर की रोही में सनसनीखेज जो दोहरा हत्याकांड हुआ है। मृतक फूफा भतीजा बताए जा रहे हैं। एक मृतक 27 वर्षीय युवक गांव लंबोर बड़ी का कृष्ण कुमार राहड़ है व दूसरा निकटवर्ती ढंढाल गांव का बताए राजेश बाजिया हैं, जो विकलांग हैं।
बताया गया है यह हत्या खेत में की गई है व हत्या के बाद खेत मे रखा गया करीब 60 बकरियों का रेवड गायब है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शायद रेवड़ चोरी के लिए हत्या की गई हैं।
पुलिस दल के साथ विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां भी मौके पर पहुंच चुकी है। चूरु से जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के भी आ रहे बताए जा रहे हैं।
इससे संगीन वारदात को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो रहे हैं
Comments
Post a Comment