आज ही के दिन राजगढ़ ने खोया था कोहिनूर
राजगढ़ सादुलपुर के लिए ही नहीं, राजस्थान पुलिस के लिए भी 23 मई 2020 का दिन काला दिवस रहा, जिस दिन राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र की जनता के लिए मसीहा जैसे बन चुके दबंग अधिकारी, "सिंघम" विष्णु जी बिश्नोई सभी को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए चले गए...
राजस्थान के पुलिस महानिरीक्षक निदेशक ने माना था कि विष्णु बिश्नोई राजस्थान के टॉप 10 पुलिस अधिकारियों में एक थे। ऐसे व्यक्तित्व को का चला जाना राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र की जनता सहित समूचे राजस्थान पुलिस महकमे के लिए अपूरणीय क्षति हुई।
ना जाने क्या कारण था और कौन सी ऐसी मजबूरी आन पड़ी की जनप्रिय व लोकनायक जैसी छवि बना चुके राजगढ़ के तत्कालीन थानाधिकारी विष्णु जी बिश्नोई को दुनियां छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
आज 22 मई 2021 को प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें आप हम सभी की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि, शत: शत: नमन🙏🏼🙏🏼🙏🏼
विष्णु जी तो अब कभी नहीं आ सकते, मगर काश विष्णु जी जैसे पुलिस अधिकारी पुनः पुनः इस क्षेत्र की जनता को सेवा के लिए उपलब्ध हो सके...
Comments
Post a Comment