आज बात करते हैं राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी जो समाज के हर आंदोलन में सबसे आगे रहती हैं - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह ) जीवन परिचय मंजीत कीर्तिराज सिंह का - Manjeet Kirtiraj Singh का जन्म 19 जुलाई 1980 को मध्यप्रदेश की तहसील अंजड़, बड़वानी जिला में हुआ, ये अंतिम हिंदू राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 24वी पीढ़ी से आती हैं। शादी - मंजीत कीर्तिराज सिंह ( manjeetkirtirajsingh ) की शादी तोमर राजपूत घराने में कीर्तिराज सिंह जी तोमर के साथ हुई, इनके पति कीर्तिराज सिंह अपने नाम होने के कारण अपने नाम के पीछे पति का नाम लगाती हैं, इनके पति कीर्तिराज सिंह जो icic बैंक में मैनेजर हैं, जो इंदौर निवास करते हैं। राजनैतिक में Manjeet Kirtiraj Singh - हर एक वक्ती किसी ना किसी राजनैतिक पार्टी सै जुड़ा होता हैं इसी में मंजीत कीर्तिराज सिंह जो करणी सेना में आने सै पहले अपने राजनैतिक गुरु मंत्री तुलसिराम सिलावट के साथ 2006 सै कांग्रेस में रही। फ़िल्म पदमावत 2018 (पद्मावती ) - 2018 में फ़िल्म पद्मावती जो बॉलीवुड ने भारत के राजपूतों के इतिहास...
राजगढ़ सादुलपुर में भाजपा की ओर से 25 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां तथा पूर्व विधायक श्रीमती कमला कस्वां के नेतृत्व में विरोध जुलूस निकाला गया, इससे पूर्व विशाल जनसभा हुई, जिसको कस्वां सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी आदि ने संबोधित किया। पूर्व सांसद कस्वा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भयंकर गर्मी के मौसम में जिस प्रकार पानी की किल्लत हो रही है और आमजन में जलाभाव के कारण हाहाकार मचा हुआ है, ऐसी विषम परिस्थिति 40 वर्ष के राजनीतिक जीवन मे पहली बार देखी जा रही है। बिजली आपूर्ति का भी कमोबेश ऐसा ही हाल हो रहा है। इसके अलावा कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है तथा पुलिस प्रशासन राजनेताओं के इशारों पर निर्दोष लोगों के साथ अन्याय तथा ज्यादाती कर रहा है। उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जा रहा है एवं सात दिवस का समय दिया गया है। सात दिनों में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति में सुधार एवं समस्याओं का समाधान नही हुआ तो जन आंदोलन होगा। कस्वा ने कहा...
राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन 18 जुलाई को विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां ने किया। चेयरमैन रजिया गहलोत की अध्यक्षता में हुए समारोह में अन्य अतिथि गण चूरू के सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, राजस्थान विधानसभा के पूर्व सचेतक रहे इंद्रसिंह पूनियां, हरियाणा के सेवानिवृत्त ड्रग कंट्रोलर डॉ. जीएल सिंघल थे। थान मठूई धाम के महंत निर्मल नाथ महाराज के सानिध्य में हुए समारोह को संबोधित करते हुए विधायक पूनियां ने कहा की विकास और सार्वजनिक हित के कार्यों में हम सभी को राजनीति से परे रह कर सकारात्मक सोच के साथ भागीदारी निभानी चाहिए। तभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिल सकेगा तथा इसके दूरगामी सुखद परिणाम भी सामने आ सकेंगे। विधायक ने कहा कि रक्तदान जीवनदान का प्रतिरूप होता है। सराहनीय बात यह है कि रक्तदान के लिए राजगढ़ क्षेत्र के लोग सदा आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आवश्यकता पड़ने पर बिना किसी जाति धर्म का पता किए रक्त का उपयोग किया जाता है, वैसे ही हम सभी को आपस में मिलकर रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज मैं वोट नहीं...
Comments
Post a Comment