राजेंद्र गढ़वाल हत्याकांड में की जांच कर रही एसओजी की टीम ने एक और अहम सफलता .....
राजगढ़ सादुलपुर में 22 मई को हुए राजेंद्र गढ़वाल हत्याकांड में की जांच कर रही एसओजी की टीम ने एक और अहम सफलता प्राप्त की है। एसओजी टीम ने इस मामले में लिप्त एक और आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी राजगढ़ तहसील के गांव सांखण ताल का निवासी संदीप उर्फ पतंगा जाट है। यह आरोपी वर्तमान समय में राजगढ़ कस्बे में जेल के पीछे किराए के मकान पर रहता है एवं इसे हरियाणा के भेरिया गांव में पकड़ा गया है
रेलवे कॉलोनी के निकट सुभाष नगर में हुए राजेंद्र गढ़वाल हत्याकांड की जांच एसओजी को सौंपी हुई है। एसओजी टीम ने 2 जून को मुख्य नामजद अभियुक्त अनिल ब्राह्मण को गिरफ्तार किया था। राजगढ़ तहसील के बेवड़ गांव के इस अभियुक्त तथा इसके भाई की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है।
एसओजी एवं एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक अनिल पालीवाल के अनुसार अवैध शराब की बिक्री को लेकर यह हत्या की गई थी। इस मामले में गिरफ्तार ईनामी आरोपी अनिल पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर है। पूछताछ के दौरान इस दूसरे आरोपी का पता लगा। उसके बाद एसओजी की टीम ने दबिश देकर इस दूसरे आरोपी संदीप उर्फ पतंगा को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे शिनाख्त कार्यवाही के लिए बापर्दा रखा गया है। अब इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के साथ साथ इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
Comments
Post a Comment