विष्णु दत्त विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी और यदि कोई किसी भ्रम में है तो वह भ्रम भी दूर कर दिया जाएगा, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े .....

राजगढ़ सादुलपुर के थानाधिकारी रहे स्वर्गीय विष्णु दत्त विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी और यदि कोई किसी भ्रम में है तो वह भ्रम भी दूर कर दिया जाएगा, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े।
यह जानकारी 14 जून को विष्णु जी के परिजनों द्वारा मिली है। स्वर्गीय विष्णु जी के भाई तथा अन्य परिजनों से इस संबंध में दूरभाष एवं व्हाट्सएप द्वारा संपर्क किया गया। पिछले कुछ दिन से जनता में कतिपय लोगों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार को देखते हुए उनके परिजनों से सम्पर्क किया गया।
स्वर्गीय विश्नोई जी के परिजनों का कहना है कि कतिपय तत्व दुष्प्रचार कर रहे हैं, जिनका मकसद जनता में भ्रम पैदा करना व अनर्गल प्रचार कर जांच की दिशा को घुमाए जाने जैसे कुप्रयास नजर आते हैं, मगर ऐसा कुछ नहीं होने दिया जाएगा। परिजन इंतजार कर रहे हैं कि कब विधिवत सीबीआई की जांच आरंभ हो और सच्चाई सामने आ सके।
उल्लेखनीय है कि कुछ लोग सीबीआई जांच को लेकर ना सिर्फ दुष्प्रचार कर रहे हैं बल्कि जनता में भ्रम फैलाने जैसा कुचक्र चलाने में भी संग्लन दिख रहे हैं। कुछेक तत्व विष्णु जी पर चारित्रिक आक्षेप लगाने के कुप्रयास कर रहा है, तो कोई आत्महत्या के मामले को कारणों को घुमाने के ....?
इस प्रकार के दुष्प्रचार में आम आदमी नहीं बल्कि कुछ राजनीतिक कार्यकर्ता, नेतागण और सरकारी अधिकारी तक शामिल दिख रहे हैं। इसी बात को लेकर विष्णु जी के परिजनों से संपर्क किया गया, तो सुखद बात यह जानने को मिली कि विष्णु जी के परिजन मात्र सीबीआई जांच  चाहते हैं और उसी बात पर कायम है। उनका कहना है कि वह इंतजार कर रहे हैं और आवश्यकता पड़ेगी तो वह अन्य हर प्रकार की आवश्यक कार्यवाही भी करेंगे, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके और दूध का दूध पानी का पानी हो कर आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोग सामने आ सके तथा न्याय हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन