राजगढ़ क्षेत्र में इस बार होली पर्व बहुत ही फीका क्यो रहा....
राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र में इस बार होली पर्व बहुत ही फीका रहा। कुछ तो मौसम की मार, ऊपर से नए साल 2020 में जगह-जगह, मोहल्लों में हुई मौतों और असामयिक मौतों का असर होली पर्व पर रहा.. ..
इस बार अखाड़ों में भी रौनक नाममात्र के दिखी और मुख्य बाजार में हमेशा की तरह पहुंचने वाली गेर भी नहीं पहुंची। जहां अखाड़ों, मौहल्लों में होली कारण जमता था, वहां भी एक दो दिन ढफ चंग, धमाल आदि के कार्यक्रम हुए। कुछ स्थानों पर लोगों ने निजी रूप में या मोहल्लेवार कार्यक्रम किए, मगर वह भी बंद मकानों के अंदर ही ज्यादा हुए..इस बार 9 मार्च को होली के दिन हमेशा की तरह दुकानें भी सजी, मगर दुकानों में भी बिक्री अपेक्षाकृत काफी कम ही रही। हालांकि कोरोना वायरस का या ऐसा किसी भी तरह का भय लोगों में नजर नहीं आया और जिन्होंने रंग गुलाल आदि की खरीदारी की तथा चाइनीस आइटम खरीदें, वह पूर्ववत यानी हमेशा की तरह ही खरीदें। मगर खरीददारी को देखकर व्यापारी वर्ग मायूस ही दिखे.. ...
Comments
Post a Comment