राजगढ़ क्षेत्र में इस बार होली पर्व बहुत ही फीका क्यो रहा....

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र में इस बार होली पर्व बहुत ही फीका रहा। कुछ तो मौसम की मार, ऊपर से नए साल 2020 में जगह-जगह, मोहल्लों में हुई मौतों और असामयिक मौतों का असर होली पर्व पर रहा.. .. 

इस बार अखाड़ों में भी रौनक नाममात्र के दिखी और मुख्य बाजार में हमेशा की तरह पहुंचने वाली गेर भी नहीं पहुंची। जहां अखाड़ों, मौहल्लों में होली कारण जमता था, वहां भी एक दो दिन ढफ चंग, धमाल आदि के कार्यक्रम हुए। कुछ स्थानों पर लोगों ने निजी रूप में या मोहल्लेवार कार्यक्रम किए, मगर वह भी बंद मकानों के अंदर ही ज्यादा हुए..
इस बार 9 मार्च को होली के दिन हमेशा की तरह दुकानें भी सजी, मगर दुकानों में भी बिक्री अपेक्षाकृत काफी कम ही रही। हालांकि कोरोना वायरस का या ऐसा किसी भी तरह का भय लोगों में नजर नहीं आया और जिन्होंने रंग गुलाल आदि की खरीदारी की तथा चाइनीस आइटम खरीदें, वह पूर्ववत यानी हमेशा की तरह ही खरीदें। मगर खरीददारी को देखकर व्यापारी वर्ग मायूस ही दिखे.. ...

राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल के आगे दुकानें सजी। बाजारों में भी कई जगह हमेशा की तरह रंग आदि की। दुकानें लगाई गई, मगर रौनक कहीं नहीं देखी। मुख्य बाजार में 1-2 मिठाई की दुकानों पर अवश्य ग्राहकों की भीड़ दिखी अन्यथा। खरीददारीददारी अपेक्षाकृत बहुत ही कम रही.... .

इस प्रकार के हालातों के बावजूद लोगों ने परंपराओं को निभाने का प्रयास किया और रंगीले पर्व को अपने स्तर पर रंगीन बनाए रखने का प्रयास किया।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन