श्री मोक्ष भूमि के रखरखाव में सुधार व पार्क तथा हरियाली के विस्तार के क्रम में...
राजगढ़ सादुलपुर के नरहडियान मोहल्ले में स्थित श्री मोक्ष भूमि के रखरखाव में सुधार व पार्क तथा हरियाली के विस्तार के क्रम में अब पत्थर की बैंच लगवाई जा रही है।
मोक्ष भूमि के रखरखाव व सुधार में अहम भूमिका निभाने वाले युवा कार्यकर्ता मनोज शर्मा अत्रि ने इस बारे में 13 मार्च को जानकारी दी। बताया गया है कि मोक्ष भूमि परिसर में विकसित किए गए पार्क व अन्य स्थानों पर पत्थर की विशेष प्रकार की बेंच बनवाई जा रही है, ताकि लोगों को बैठने के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो सके।यह विशेष बैंच बिसाऊ के कारीगर द्वारा यहां आकर बनाई जाएगी, जो पत्थर व मंजिए से निर्मित होगी। उक्त एक बैंच को बनवाने की लागत 3600-00 रुपए होगी। मोक्ष भूमि परिसर तथा नव विकसित पार्क में यह बैंच बनवाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मोक्ष भूमि के रखरखाव के लिए अलग से भी निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें बरामदा, स्नान स्थल तथा श्री भूतनाथ मन्दिर का करवाया जा रहा निर्माण शामिल है।
यदि कोई सज्जन अपनी ओर से मोक्ष भूमि में बैंच बनवाना/भेंट करना चाहे तो सादर आमंत्रित है। ऐसी सहयोग भावना रखने वाले सज्जन मनोज अत्रि (9079111902) अथवा अनिल कंदोई (9461249878) से संपर्क कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment