सादुलपुर क्षेत्र में मौसम बेहाल......
राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र में 3 दिन मौसम सही सही रहा, यानि बारिश नहीं आई। होली पर्व एवं धुलण्डी की दोपहर बाद मौसम में बदलाव नजर आया। 10 मार्च को शाम ढलने के पश्चात बारिश का दौर आरंभ हो गया.... .
हालांकि रंगीले होली त्यौहार को लोगों ने ठंडे मौसम के बीच अच्छे से मना लिया। हल्की ठंड के बावजूद पिछले दो दिनों में बरसात नहीं आई मगर 10 मार्च की दोपहर बाद आसमान में बादल छाने लगे और शाम के बाद हल्की हल्की फुहारों के साथ रुक रुक कर बारिश होने लगी तथा कई बार बरसात हो चुकी है... ..समाचार लिखे जाने तक रात्रि को भी हल्की बरसात का दौर जारी है। लगता है कि एक बार फिर ठंडक का कुछ असर बढ़ सकता है,क्योंकि बरसात के साथ हल्की हवाएं भी चल रही है।
Comments
Post a Comment