लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि तिथि पर उक्त कार्यक्रम
राजगढ़ सादुलपुर के प्राचीन एवं जन आस्था के केंद्र रामदेव बाबा मंदिर में 4 फरवरी को धर्मायोजन के साथ मेला भी सम्पन्न हुआ। लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि तिथि पर उक्त कार्यक्रम हुआ,
जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धोक लगाई व पूजा अर्चना की।
पुजारी बाबूलाल स्वामी के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में बाबा रामदेव पैदल यात्री सेवा समिति द्वारा इस बार भी प्रसाद भंडारा हुआ। समिति के अध्यक्ष रतनलाल गांधी की देखरेख में लगाए गए प्रसाद भंडारे में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं को गरमा गरम जलेबी परोस कर प्रसादी दी गई तथा भक्तों ने लोक देवता की प्रसादी का रसास्वादन लिया।
मेले में पुलिस व्यवस्था माकूल रही जिससे किसी प्रकार की कोई भी घटना नहीं होने पाई।उल्लेखनीय है कि राजगढ़ कस्बे में यह एकमात्र रामदेव बाबा का मंदिर है जो प्राचीन एवं आस्था का केंद्र है।
जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धोक लगाई व पूजा अर्चना की।
पुजारी बाबूलाल स्वामी के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में बाबा रामदेव पैदल यात्री सेवा समिति द्वारा इस बार भी प्रसाद भंडारा हुआ। समिति के अध्यक्ष रतनलाल गांधी की देखरेख में लगाए गए प्रसाद भंडारे में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं को गरमा गरम जलेबी परोस कर प्रसादी दी गई तथा भक्तों ने लोक देवता की प्रसादी का रसास्वादन लिया।
मेले में पुलिस व्यवस्था माकूल रही जिससे किसी प्रकार की कोई भी घटना नहीं होने पाई।उल्लेखनीय है कि राजगढ़ कस्बे में यह एकमात्र रामदेव बाबा का मंदिर है जो प्राचीन एवं आस्था का केंद्र है।
Comments
Post a Comment