राजगढ़ सादुलपुर के थानाधिकारी बिष्णुदत्त बिश्नोई के तबादले के प्रयासों का विरोध
राजगढ़ सादुलपुर के थानाधिकारी बिष्णुदत्त बिश्नोई के तबादले के प्रयासों का विरोध ....
राजगढ़ सादुलपुर के थानाधिकारी बिष्णुदत्त बिश्नोई के तबादले के प्रयासों का विरोध करते हुए 3 फरवरी को बड़ी संख्या में युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व एवं अन्य कुछ लोग मिल कर निहित कारणों से थानाधिकारी का तबादला करवाने का कुप्रयास कर रहे हैं। यह युवक सामूहिक रूप से मिनी सचिवालय पहुंचे तथा थानाधिकारी के पक्ष में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के अनुसार कुछ महिनों पहले राजगढ़ थाने का कार्यभार संभालने वाले थानाधिकारी बिश्नोई ने इस क्षेत्र की अस्त व्यस्त कानून व्यवस्था को सुधारा है, बल्कि समाज कंटकों, लोफर जैसे दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। उक्त सीआई ने अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव एवं जात-पांत के दबाव में ना आकर निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए आम नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की।
ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि सिंघम के नाम से पहचान बनाने वाले थानाधिकारी की कार्यवाही से कमजोर वर्ग एवं महिलाओं को अच्छी सुरक्षा मिली है। इसके अलावा महिला शिक्षण संस्थाओं के सामने लगने वाले असामाजिक तत्वों का जमावड़ा एवं छुट्टी के वक्त बालिकाओं के बीच से तेज गति से वाहन चलाने तथा अश्लील टिप्पणी करने वालों पर ना सिर्फ अंकुश लगा है बल्कि उनमें कानून व्यवस्था से भय भी बना है व ऐसे असामाजिक तत्व गायब से हो गए। मुख्य बाजार में लगने वाले जाम से लोगों ने राहत महसूस की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जनहित व कानून व्यवस्था के लिए उठाए गए कदमों से असामाजिक तत्व बौखला गए हैें तथा थानाधिकारी का तबादला करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं।
राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को भी भेजे गए ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि ऐसे पुलिस अधिकारी का हरियाणा सीमा पर स्थित विषम परिस्थितियों वाले राजगढ़ थाना क्षेत्र में रखा जाना हर दृष्टि से आवश्यक है। यदि कतिपय तत्वों के दबाव में आकर निहित कारणों से थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई का तबादला किया जाता है तो इसके विरोध में जन आंदोलन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment