भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विधायक सतीश पूनियां का बैंगलोर प्रवासियों द्वारा अभिनंदन

राजगढ़ सादुलपुर निवासी एवं भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विधायक सतीश पूनियां का बैंगलोर प्रवासियों द्वारा सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम राजगढ़ सादुलपुर नागरिक परिषद की ओर से रखा गया, जिसमें सर्व समाज की भागीदारी रही। राजगढ़ सादुलपुर नागरिक परिषद के संरक्षक समाजसेवी मुरारीलालजी सरावगी तथा सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष प्रभात किशनपुरिया सचिव सचिन पांडिया, महेश गोयल, मनोहर गोयल सहित अन्य प्रवासियों ने स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर वैश्य इंटरनेशनल, बंगलोर की अग्रवाल सभा, राजपूत सभा, जैन समाज परिषद तथा राजस्थान परिषद आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी साफा, शॉल के साथ अभिनंदन पत्र भेंट किए।