Posts

चोरी की घटना को लेकर करणी सेना के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया ...

Image
आमजन की आवाज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना .. सिधमुख के अंदर हो रही लगातार चोरी की घटना को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया उसके संबंध में आज सिधमुख थानाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सिदमुख तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह ढिगारला व तहसील संयोजक भोजराज सिह ढिगारला तहसील उपाध्यक्ष राजपाल सिह राठौड करणी सेना भाईचारा कमेटी के तहसील अध्यक्ष भवानी शंकर प्रजापत ,तहसील महासचिव विनोद शर्मा ,तहसील सचिव सचिन प्रजापत ,नर सिह ढिगारला ,पंकज जी ,गजानंद जी,प्रदीप सिह राठौड ,अब्दुल क़ुरैशी आदि करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे .. साथ ही तहसील संयोजक भोजराज सिह ढिगारला ने थानाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सिदमुख मे आये दिन हो रही चोरी की वारदात पर अगर लगाम नहीं लगाया जाता ह तो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी ज़िम्मेदारी शाशन व प्रशासन की होगी ..

श्री मोक्ष भूमि के रखरखाव में सुधार व पार्क तथा हरियाली के विस्तार के क्रम में...

Image
राजगढ़ सादुलपुर के नरहडियान मोहल्ले में स्थित श्री मोक्ष भूमि के रखरखाव में सुधार व पार्क तथा हरियाली के विस्तार के क्रम में अब पत्थर की बैंच लगवाई जा रही है। मोक्ष भूमि के रखरखाव व सुधार में अहम भूमिका निभाने वाले युवा कार्यकर्ता मनोज शर्मा अत्रि ने इस बारे में 13 मार्च को जानकारी दी। बताया गया है कि मोक्ष भूमि परिसर में विकसित किए गए पार्क व अन्य स्थानों पर पत्थर की विशेष प्रकार की बेंच बनवाई जा रही है, ताकि लोगों को बैठने के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो सके। यह विशेष बैंच बिसाऊ के कारीगर द्वारा यहां आकर बनाई जाएगी, जो पत्थर व मंजिए से निर्मित होगी। उक्त एक बैंच को बनवाने की लागत 3600-00 रुपए होगी। मोक्ष भूमि परिसर तथा नव विकसित पार्क में यह बैंच बनवाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि मोक्ष भूमि के रखरखाव के लिए अलग से भी निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें बरामदा, स्नान स्थल तथा श्री भूतनाथ मन्दिर का करवाया जा रहा निर्माण शामिल है। यदि कोई सज्जन अपनी ओर से मोक्ष भूमि में बैंच बनवाना/भेंट करना चाहे तो सादर आमंत्रित है। ऐसी सहयोग भावना रखने वाले सज्जन मनोज अत्रि (9079111902) अथवा अ...

गणगौर मेला स्थल जीर्ण शीर्ण हालत में अपने दुर्भाग्य पर आंसू बहाता नजर आ रहा है....

Image
राजगढ़ सादुलपुर का गणगौर मेला स्थल जीर्ण शीर्ण हालत में अपने दुर्भाग्य पर आंसू बहाता नजर आ रहा है, मगर नगर पालिका है कि उसके पुनर्निर्माण के दावे करते हुए टेंडर करवाकर चुप बैठ गई है ? स्वर्गीय जुगल सिंहजी सोनगरा के चेयरमैन कार्यकाल में इस गणगौर मेला स्थल को सावर्जनिक चौक ही घोषित नहीं किया गया था बल्कि पर्याप्त निर्माण कार्य भी करवाया गया था, उसके बाद लगभग यह मेला स्थल उपेक्षित ही रहा। हालांकि जगदीश बैरासरिया के चेयरमैन काल में भी इस चौक के लिए बजट आवंटित करते हुए उसे खर्च किया गया तथा एक चबूतरा भी बनवाया गया, मगर उस समय भी जन आकांक्षाओं के अनुरूप उतना काम नहीं हो पाया था, जिसकी अपेक्षा थी। अब स्थिति यह है कि पूरा मेला स्थल जीर्ण शीर्ण बना हुआ है। कुछ दिन नगरपालिका की हुई बैठक में मेला स्थल से संबंधित वार्ड के पार्षद राहूल पारीक तथा पार्षद महेंद्र दिनोदिया ने यह मुद्दा उठाया था। तब यह आश्वासन दिया गया था कि गणगौर मेले से पहले ही इस मेला स्थल को सही सुव्यवस्थित करवा दिया जाएगा। विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां ने भी इसी आशय की बात कही थी। इसके बावजूद हालत यह है कि गणगौर मेले के 10 दि...

गुगलवा किरतान बास भरिण्ड रेलवे संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहा आंदोलन.....

Image
गुगलवा किरतान बास भरिण्ड रेलवे संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहा आंदोलन 12 मार्च को 16वें दिन भी जारी रहा।  रेलवे द्वारा ग्रामीणों का आवागमन का बन्द कर दिया गया रास्ता खुलवाने तथा स्वीकृत रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर तीनों गांवों के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन आरम्भ कर रखा है। इतने दिनों के बाद भी अभी तक किसी प्रकार की प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से जनता में रोष भी है।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम

Image
राजगढ़ सादुलपुर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। राजगढ़ के उपखंड अधिकारी ने इस संबंध में 11 मार्च को आवश्यक आदेश जारी करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा भी जारी कर दी है। साथ ही इसके लिए विभिन्न विद्यालयों तथा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेंगे, जो 12 मार्च से आरंभ होकर 18 मार्च तक रोजाना चलेंगे।

विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां ने अधिकारियों के साथ ओलावृष्टि प्रभावित फसलों का निरीक्षण....

Image
राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र की विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां ने अधिकारियों के साथ ओलावृष्टि प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को गिरदावरी करवाने एवं ओलावृष्टि पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलवाए जाने की बात कही। विधायक ने उपखण्ड अधिकारी इंद्राजसिंह, प्रशिक्षु आरएएस, तहसीलदार पंकज गढवाल को साथ लेकर जसवंतपुरा, नौरंगपुरा तथा नवां आदि गांवों में बारिश एवं ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को निरीक्षण किया।

सेना के जवान की असामयिक मौत....

राजगढ़ सादुलपुर तहसील के गांव भाकरा के पास 11 मार्च को हुए एक सड़क हादसे में सेना के जवान की असामयिक मौत हो गई है। मृतक राजगढ़ तहसील के डोकवा गांव के निवासी 39 वर्षीय धर्मवीर सिंह हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना कार और बाईक की भिड़ंत से गई। हमीरवास थाने में गोकुलपुरा (हरियाणा) के जयवीर ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि वह एवं धर्मवीरसिंह अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आ रहे थे। उसी दौरान भाकरा गांव के पास पहुंचे, तो आगे-आगे चल रहे धर्मवीरसिंह की बाईक को सामने से आ रहे एक कार चालक ने  धर्मवीर की बाईक को टक्कर मार दी। गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने मौक-निरीक्षण किया तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया।  मृतक धर्मवीर भारतीय सेना में नौकरी करते थे जो होली पर्व पर छुट्टी आए हुए थे।