चोरी की घटना को लेकर करणी सेना के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया ...
आमजन की आवाज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ..
सिधमुख के अंदर हो रही लगातार चोरी की घटना को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया उसके संबंध में आज सिधमुख थानाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सिदमुख तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह ढिगारला व तहसील संयोजक भोजराज सिह ढिगारला तहसील उपाध्यक्ष राजपाल सिह राठौड करणी सेना भाईचारा कमेटी के तहसील अध्यक्ष भवानी शंकर प्रजापत ,तहसील महासचिव विनोद शर्मा ,तहसील सचिव सचिन प्रजापत ,नर सिह ढिगारला ,पंकज जी ,गजानंद जी,प्रदीप सिह राठौड ,अब्दुल क़ुरैशी आदि करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे ..साथ ही तहसील संयोजक भोजराज सिह ढिगारला ने थानाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सिदमुख मे आये दिन हो रही चोरी की वारदात पर अगर लगाम नहीं लगाया जाता ह तो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी ज़िम्मेदारी शाशन व प्रशासन की होगी ..
Comments
Post a Comment