युवा शख्सियत रहे एडवोकेट चरण सिंह पूनियां की सातवीं
राजगढ़ सादुलपुर की युवा शख्सियत रहे एडवोकेट चरण सिंह पूनियां की सातवीं पुण्यतिथि (4 अप्रेल) पर हार्दिक श्रद्धांजलि श्रद्धापूर्ण नमन...
राजस्थान की राजनीति में एक विशिष्ट पहचान रखने वाले स्व. जय नारायणजी पूनियां के युवा पुत्र चरण सिंह को नियति ने असमय ही अपने कालचक्र में ले लिया था। ऐसे व्यक्तित्व का चला जाना सिर्फ पूनियां परिवार के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति रही। व्यक्ति जब जन्म लेता है तब साथ ही मृत्यु भी तय हो जाती है, मगर दु:खद बात यह होती है कि ऐसी घटना असामयिक हो जाए।
मिलनसार, व्यवहार कुशल व्यक्तित्व भाई चरण सिंह आज हमारे बीच नहीं है, मगर उनकी अविस्मरणीय यादें सभी के जेहन में कायम है। आज पुण्यतिथि पर परिजनों ने स्मृति में कई पुनीत कार्य कर रहे हैं, जिसमे एक पूण्य प्रेरक कार्य है वक्त की मार से पीड़ित परिवारों को राशन सहयोग कर राहत पहुंचाने का प्रयास...
परिजनों ने 5100-00 रुपए की दैनिक उपयोग की राशन सामग्री प्रदान की है, जिसे आज ही चुनिंदा परिवारों को भेंट कर दी जाएगी।
आज के दिन आप, हम, सभी मिलने वाले जानकारों की तरफ से भाई चरण सिंह को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि, शत: शत: नमन...🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment