गणगौरी तीज पर पारंपरिक सवारी निकाली

राजगढ़ सादुलपुर में गणगौरी तीज पर 4 अप्रेल को पारंपरिक सवारी निकाली गई। नगरपालिका में गणगौर पुजन हुआ व उसके बाद बैंड बाजे के साथ ऐतिहासिक गणगौर प्रतिमा की सवारी निकाली गई।

इससे पूर्व चेयरमैन रजिया गहलोत, सेवानिवृत्त एएसपी नियाज मोहम्मद सहित पार्षदगण राहुल पारीक, राम सिंह प्रजापत, हैदर अली गोवर्धन नाई के अलावा पवन मोहता, मंगतू राम मोहता आदि ने गणगौर पूजन किया।
 इसके बाद राठौड़ दाई परिवार के सदस्यों ने गणगौर को सिर पर रखकर सवारी निकाली। गणगौर सवारी मुख्य बाजार व मुख्य मार्गो से होती हुई गणगौर मेला स्थल पर पहुंची जहां पर लोगों ने श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करते हुए गणगौर को विदाई देने की रस्म भी अदा की।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन