गणगौरी तीज पर पारंपरिक सवारी निकाली
राजगढ़ सादुलपुर में गणगौरी तीज पर 4 अप्रेल को पारंपरिक सवारी निकाली गई। नगरपालिका में गणगौर पुजन हुआ व उसके बाद बैंड बाजे के साथ ऐतिहासिक गणगौर प्रतिमा की सवारी निकाली गई।
इससे पूर्व चेयरमैन रजिया गहलोत, सेवानिवृत्त एएसपी नियाज मोहम्मद सहित पार्षदगण राहुल पारीक, राम सिंह प्रजापत, हैदर अली गोवर्धन नाई के अलावा पवन मोहता, मंगतू राम मोहता आदि ने गणगौर पूजन किया।
Comments
Post a Comment