आखिर कार पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो अपराधी गिरफ्तार राजगढ़
राजगढ़ सादुलपुर ने पुलिस ने 5 जुलाई को चोर गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर एक उपलब्धि प्राप्त की है। गिरफ्तार युवक हरियाणा के आदमपुर निवासी विष्णु बावरी तथा विनोद बावरी हैं। 21 व 23 साल की उम्र के यह युवक सगे भाई हैं। इन्होंने ने ही 3/4 जुलाई की रात्रि को राजगढ़ के वार्ड नंबर 24 में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
थानाधिकारी गुर भूपेंद्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार एक ही रात में चोरी की हुई कई वारदातों के मद्देनजर पुलिस ने तत्पर कार्यवाही की। 5 जुलाई को तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह मय पुलिस दल के कार्यवाही में जुटे हुए थे। उसी दौरान हिसार रेलवे फाटक के पास दो संदिग्ध युवकों को बाइक पर देखा गया। पुलिस दल को देख कर युवकों ने भागने का प्रयास किया तो उन्हें रोककर उनसे पूछताछ की गई। आरंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वह चोर गिरोह के सदस्य हैं और राजगढ़ में भी उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
इस पर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया तथा उनसे आरंभिक पूछताछ की गई तो पाया कि इनके खिलाफ पूर्व में भी चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। यह युवक अपने गैंग के साथ चोरी की घटनाएं करते और यदि उस दौरान मकान मालिक जाग जाता तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर उसे चुप करा देते। राजगढ़ पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है तथा माल बरामदगी के लिए भी प्रयास कर रही है।
चोरी की वारदातों क खुलासे के लिए राजगढ़ पुलिस द्वारा प्राप्त इस उपलब्धि के लिए पुलिस प्रशासन को बधाइयां तथा आभार, धन्यवाद...
Comments
Post a Comment