चूरु जिले के दबंग राजनेता तथा राजस्थान की राजनीति में अपनी एक पहचान बना चुके पूर्व विधायक तथा विधानसभा के सचेतक रहे इंद्र सिंह पुनिया 18 जुलाई को काफी दिनों के बाद लोगों के बीच
राजगढ़ सादुलपुर के ही नहीं चूरु जिले के दबंग राजनेता तथा राजस्थान की राजनीति में अपनी एक पहचान बना चुके पूर्व विधायक तथा विधानसभा के सचेतक रहे इंद्र सिंह पुनिया 18 जुलाई को काफी दिनों के बाद लोगों के बीच पहुंचकर रूबरू हुए। जानकार लोगों ने ही नहीं उनका नाम जानने वाले युवाओं ने भी उनसे मुलाकात की, किसी ने हाथ मिलाकर पुरानी यादें ताजा की तो किसी ने उनसे आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम रहा सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक के उद्घाटन समारोह का, जिसमें इंद्र सिंह पूनियां आयोजकों के अनुरोध पर अस्वस्थता के बावजूद भी पहुंचे। उन्होंने समारोह में भी शिरकत की और उससे पहले खुले दिल से लोगों से मिले, पुरानी यादों को और पुराने किस्सों को याद किया। प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ता श्याम लाल सोनी, लाल मोहम्मद भियानी, एडवोकेट अनिरुद्ध पाटोदिया के अलावा डॉ. रामावतार सोनी डॉ. रण सिंह जांगिड़, कौशल पूनियां, वासु लुहारीवाला, पत्रकार मदन मोहन आचार्य आदि अनेकों लोगों के साथ गुफ्तगू करते हुए पूनियां ने पुरानी यादों को ताजा किया।
तीन बार विधायक रह चुके इंद्र सिंह पूनियां की उनके कार्यकाल में एक अपनी अलग पहचान रही है। कुशल प्रशासक, खुले शब्दों में बात कहने वाले प्रखर वक्ता तथा राजनीति में अपनी विशिष्ट पकड़ रखने वाले पूनियां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंदनमल जी बैद के भी बहुत निकट में रहे हैं। विशेष बात यह है कि उनका कार्यकाल आज भी याद किया जाता है।
इन्द्रसिंह पूनियां की यह विशेषता रही थी कि उन्होंने अपने विधायक काल में किसी भी अन्य व्यक्ति को बेवजह राजनीति नहीं करने दी, ना ही किसी को विधायक नहीं बनने दिया। चाहे उनका अपना भाई रहा या अपना बेटा अथवा निकट रिश्तेदार... उन्होंने सब पर पूरा नियंत्रण रखा एवं राजनीतिक व्यवस्था अपने हिसाब से ही चलाई।
प्रशासन पर भी उनकी विशेष पकड़ रही थी तथा कानून व्यवस्था तथा जन समस्याओं के मामलों में उनकी कार्यशैली सर्वजन हितकारी रही। किसी भी वजह से इन्होंने कानून व्यवस्था के साथ ना कोई समझौता किया और ना ही मूलभूत सुविधाओं यानि पेयजल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था आदि में कभी ढिलाई होने दी। उसी कार्य शैली तथा कार्यकाल को लोगों ने लोग आज भी याद करते हैं तथा उसी कारण आज भी प्रभावित हैं।
Comments
Post a Comment