चूरु जिले के दबंग राजनेता तथा राजस्थान की राजनीति में अपनी एक पहचान बना चुके पूर्व विधायक तथा विधानसभा के सचेतक रहे इंद्र सिंह पुनिया 18 जुलाई को काफी दिनों के बाद लोगों के बीच

राजगढ़ सादुलपुर के ही नहीं चूरु जिले के दबंग राजनेता तथा राजस्थान की राजनीति में अपनी एक पहचान बना चुके पूर्व विधायक तथा विधानसभा के सचेतक रहे इंद्र सिंह पुनिया 18 जुलाई को काफी दिनों के बाद लोगों के बीच पहुंचकर रूबरू हुए। जानकार लोगों ने ही नहीं उनका नाम जानने वाले युवाओं ने भी उनसे मुलाकात की, किसी ने हाथ मिलाकर पुरानी यादें ताजा की तो किसी ने उनसे आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम रहा सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक के उद्घाटन समारोह का, जिसमें इंद्र सिंह पूनियां आयोजकों के अनुरोध पर अस्वस्थता के बावजूद भी पहुंचे। उन्होंने समारोह में भी शिरकत की और उससे पहले खुले दिल से लोगों से मिले, पुरानी यादों को और पुराने किस्सों को याद किया। प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ता श्याम लाल सोनी, लाल मोहम्मद भियानी, एडवोकेट अनिरुद्ध पाटोदिया के अलावा डॉ. रामावतार सोनी डॉ. रण सिंह जांगिड़, कौशल पूनियां, वासु लुहारीवाला, पत्रकार मदन मोहन आचार्य आदि अनेकों लोगों के साथ गुफ्तगू करते हुए पूनियां ने पुरानी यादों को ताजा किया। तीन बार विधायक रह चुके इंद्र सिंह पूनियां की उनके कार्यकाल में एक अपनी अलग पहचा...