बहन बेटियों के सम्मान मे करणी सेना भी मेदान में उतरी ..

बहन बेटियों के सम्मान मे करणी सेना भी मेदान में उतरी ..
4 दिन पहले चुरू जिले के सरदारशहर मे हुए राजपूत महिलाओं के साथ मारपीट के विरोध मे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिह गोगामेडी व प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र सिह कटार के आदेशानुसार चुरू जिले की टीम ने ज़िलाध्यक्ष संदीप सिह चैनपुरा के नेत्रत्व मे परिवार को न्याय दिलाने सरदारशहर पहुँच कर सरदारशहर थानाधिकारी से पूरे मामले की जानकारी ली तथा मामले मे 3 दिन मे आरोपियों को गिरफ़्तार करने की मॉग की तथा परिवार को सुरक्षा देने के लिए आग्रह भी किया 
तथा जो थाने मे थानाधिकारी से प्रतिनिधिमंडल की बात हुई ..उसके बारे मे अवगत करवाते हुए चुरू ज़िलाध्यक्ष संदीप सिह चैनपुरा व पूरी टीम परिवार के लोगो से मिले तथा जहाँ मारपीट हुई थी वहा का मौक़ा मुयायना किया तथा संदीप सिंह चैनपुरा ने परिवार को आश्वासन दिया कि पूरा संगठन व समाज आपके साथ ह आपको किसी से घबराने की ज़रूरत नही ह साथ ही उन्होंने कहा कि आगे से आपको कोई भी सम्स्या हो तो बेझिझक कभी भी फ़ोन कर सकते ह पूरा संगठन आपके लिए तैयार ह इस पर पिडित परिवार ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का आभार व्यक्त किया कि 4 दिन से हमारे पास कोई भी समाज का संगठन व नेता नही आया लेकिन जिस तरीक़े से करणी सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हमारे लिए यहाँ आए उसके लिए हमारा पूरा परिवार करणी सेना का आभार व्यक्त करता है ..
इस मौक़े पर जिला  उपाध्यक्ष शिव सिह तोगावास ,उपेन्द्र सिह जसरासर ,जिला महासचिव नरेन्द्र सिह किशनपुरा ,जिला संगठन मंत्री प्रताप सिह गोमटिया ,सरदारशहर तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र सिह शेखावत , तारानगर अध्यक्ष शैलेन्द्र सिह राठौड ,राजगढ संरक्षक सुरेन्द्र सिह कसुम्बी ,जिला मिडिया कार्डिनेटर जतन सिंह , सुरेन्द्र सिह कांजण ,राजगढ तहसील उपाध्यक्ष अर्जुन सिह भाटी , राजगढ मिडिया प्रभारी पवन सिह चैनपुरा ,चुरू तहसील महासचिव तेजदान जी चारण , चैन सिह राजवी , शिव सिह बोघेरा , मुकेश सिह बुकनसर बडा , हेम सिह शेखावत आसलसर ,प्रदीप सिह भालेरी ,शक्ति सिह तारानगर , गोविंद सिह दुलरासर,शायर सिह भाटी ,ओंकार सिह ,उम्मेद जी प्रजापत ,जीतु सिह पाबुसर ,मदन सिह, बजरंग लाल राव , आदि सैकड़ों करणी सैनिक मौजूद थे .. 

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन