चुरु सांसद राहुल जी कस्वा पहुंचे विष्णु दत्त विशनोई जी के घर ....

राजगढ़ सादुलपुर के थानाधिकारी रहे स्वर्गीय विष्णुदत्त विश्नोई के मूल गांव में उनके निवास और घर के रहन-सहन को देखकर अहसास हुआ कि आज भी ऐसे ईमानदार और सिद्धांतवादी अधिकारी होते हैं। वर्तमान में जहां अर्थ और आपाधापी का युग है, वहां एक सामान्य कर्मचारी भी चंद वर्षों की नौकरी के बाद अधिकांशतया अच्छा जीवन निर्वहन करता लेता है। वह आलीशान नहीं तो अच्छे घर गृहस्थी का मालिक बन ही जाते है। मगर विष्णुदत्त विश्नोई जो 23 साल तक पुलिस सर्विस में रहे और थानों के एसएचओ रहे, उनके परिवार की स्थिति देख कर लगता है कि ईमानदारी और सिद्धांतवादिता आज भी मौजूद है। साथ ही यह देख कर अफसोस भी होता है कि ऊपर वाला भी ऐसे ईमानदार और सिद्धांत वादी लोगों के साथ अन्याय करता है।
चूरू लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद राहुल कस्वां, नोहर के निवर्तमान विधायक अभिषेक मटोरिया, राजगढ़ नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन जगदीश बैरासरिया, जिला परिषद सदस्य कुलदीप पूनियां, युवा मोर्चा के कृष्ण भाकर, हमीरवास भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र स्वामी सहित राजवीर पूनियां, रामदेव तथा बिल्लू किशनपुरिया आदि के साथ 3 जून को मुझे भी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए सीआई बिश्नोई जी के गांव जाने का मौका मिला।
वहां जब अश्रुपूरित आंखों से भरे विष्णु जी के पिता और चाचा को देखा तो एक बार भी सभी की आंखें भी नम सी नजर आई। किसी के समझ में नहीं आ रहा था कि क्या कहें ? कैसे शोक संवेदना व्यक्त करें ? 
जब विष्णुदत्त विश्नोई की बिटिया और छोटे बेटे को देखा तो भावह्विवल सभी को यह सोचने को मजबूर होना पड़ा कि इन मासूमों का क्या कसूर था ? क्यों उनको यह बदनसीबी देखने को मिली ? जगदीश बैरासरिया अपने को रोक नहीं पाए उन्होंने विष्णु जी के बेटे के सर पर हाथ फेर कर अपने भाव व्यक्त किए या यूं कहें कि भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया...
विष्णु दत्त के पिताजी व चाचाजी ने सांसद राहूल कस्वां का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने हमारा साथ दिया एवं अभी भी आपसे बहुत बड़ी अपेक्षा है। हमें न्याय दिलवाने व सीबीआई जांच में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सांसद कस्वां ने कहा कि मैं  न्याय के लिए आपके साथ हूं तथा परिवार के लिए सदा तैयार रहूंगा। सांसद ने यह भी कहा कि राज्य सरकार 24 घंटे में या तो चिट्ठी लिख देगी नहीं फिर हम आंदोलन के लिए तैयार हैं। स्व. विष्णु दत्त के पिता जी ने कहा कि राजगढ़ सादुलपुर वासियों के हम आभारी हैं, जनता का साथ व अपार समर्थन हमारा हौसला है।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन