राजगढ़ सादुलपुर में एक और कोरोना संक्रमित
राजगढ़ सादुलपुर में 1 जून को एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह कोरोना संक्रमित वार्ड 35 में रेगरान मोहल्ला गंगा माता मंदिर के निकट रहने वाले वाला बताया गया है। यह युवक दिल्ली से आया हुआ था एवं इस युवक सहित कुल 16 जनों को क्वॉरेंटाइन किया हुआ था। इन सभी की जांच के लिए चूरू सैंपल भिजवाए गए थे। कुल 16 में से 13 सैंपल नेगेटिव आ गए जबकि 3 सैम्पल सस्पेक्टिव माने गए। उन्हीं में से यह युवक पॉजिटिव मिला है।
हालांकि इसे भी नेगेटिव मानकर क्वॉरेंटाइन से वापस भिजवा दिया गया था तथा यह होम आइसोलेशन में था। अब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद इसे चूरू भिजवाया जा रहा है, जबकि इसके परिजनों को भी क्वारन्टीन करवाए जाने की व्यवस्था की जा रही है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कोरोना वायरस से स्थानीय टीम ने इस बारे में प्रशासन को सूचना दे दी है। उन्होंने एसडीएम को रिपोर्ट भी कर दी गई बताई है, ताकि आगामी आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
अभी तक इतनी जानकारी मिल पाई है।
Comments
Post a Comment