राजगढ़ के बाजार का समय बदला .. ‌

राजगढ़ सादुलपुर के बाजार 2 जून से प्रातः 8-00 बजे से दोपहर बाद 4-00 बजे तक खुले रहेंगे और प्रत्येक रविवार को  जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी बाजार दुकानें बंद रहेगी। इसके साथ ही चाय की दुकानें खुल सकेगी तथा चाय के ठेले, रेहड़ियां भी लगाई जा सकेगी, मगर उनको दिशा निर्देशों की पालना करनी होगी। 
संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष पवन मोहता ने यह जानकारी देते हुए बताया की एसडीएम इंद्राज सिंह ने बाजारों का समय बताएं जाने तथा चाय की दुकान व ठेले आदि के लिए स्वीकृति दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चाय बनाकर बेचने वाले दुकानदार दुकानों पर बैठाकर किसी को चाय नहीं पिला सकेंगे।।इसी प्रकार ठैले वाले भी ठैले पर के आगे खड़े कर किसी को चाय नहीं पिला सकेंगे। सभी लोग चाय बना कर सप्लाई कर सकेंगे। 
इसी प्रकार जिला कलेक्टर द्वारा साप्ताहिक आवास अवकाश के लिए जो निर्देश दिए हैं उसके अंतर्गत आगे से प्रत्येक रविवार को बाजार बंद रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन