कायम डे पर 14 जून को प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया

राजगढ़ सादुलपुर में कायम डे पर 14 जून को प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया, जिसमें 81 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ।
कायमखानी युथ ब्रिगेड के अध्यक्ष जावेद हवलदार की देखरेख में दादा कायम खां की 601वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर यह रक्तदान शिविर रखा गया, जिसमें सर्व समाज के लोगों की भागीदारी रही।
इस रक्तदान शिविर में निवर्तमान विधायक मनोज न्यांगली, पुलिस उप अधीक्षक रामप्रताप विश्नोई, थानाधिकारी गुर भूपेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त एएसपी नियाज मोहम्मद, निवर्तमान चैयरमैन जगदीश बैरासरिया, डॉ. रामावतार सोनी, कांग्रेस अध्यक्ष सतीश पूनियां, पार्षद गण महेंद्र दिनोदिया, राहुल पारीक व हैदर अली, सयुंक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष पवन मोहता तथा युवा कांग्रेस के सिकंदर जाटू आदि ने पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस शिविर में हांसी (हरियाणा) की ब्लड बैंक के डॉक्टर जगदीप की देखरेख में रक्त संग्रहण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन