कोरोना पहुचा चुरु .....

राजगढ़ सादुलपुर सहित क्षेत्रों के लोग अब कतई लापरवाही ना बरतें और पूरी तरह सजग और सावधान हो जाएं। चुरू जिले में भी अचानक कोरोना वायरस का प्रकोप हो ही नहीं गया है, बल्कि गंभीर खतरे का संकेत दे रहा है  ...  

अभी तक चूरू जिले के लोग अपने आप को भाग्यशाली समझ रहे थे कि चुरू जिले में कोरोनावायरस नहीं है। जो एक महिला सालासर के पास की मिली थी, उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव निकली, मगर दुर्भाग्य की बात है कि दिल्ली से तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें 3 सरदारशहर के और 4 राजलदेसर चूरू के बताए जा रहे हैं  .. ..
सभी को अवगत रहे की राजगढ़ की मोक्ष भूमि गौशाला के पास स्थित अक्सा मस्जिद के मौलवी भी इसी जमात में शामिल होकर आए हैं। अभी तक उनके पॉजिटिव होने की रिपोर्ट नहीं है, मगर आज के बाद आप हम सभी को बिल्कुल जागरूक, सावधान होना पड़ेगा   .. .. ..
दिल्ली के निजामुद्दीन की जमात में जो कुछ कहा गया, वह गंभीर है, उसका वीडियो भी थोड़ी देर में मैं आप लोगों के लिए लगा रहा हूं।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन