कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने जनता के लिए अपना खजाना खोला पर.....
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने जनता के लिए अपना खजाना खोल दिया है या खोले जाने का दावा किया जा रहा है ?
अभी तक राजगढ़ सादुलपुर नगर पालिका क्षेत्र की जनता उस सरकारी लाभ से वंचित है। हालांकि प्रवासी सेवाभावी दानदाताओं द्वारा सिर्फ राजगढ़ कस्बे में पांच लाख रुपए की की राशन सामग्री वितरित करवाई जा चुकी है। इसके अलावा कस्बे में चुनिंदा पात्र परिवारों को श्री बिहारीलाल जैन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भी नियमित रूप से राशन सामग्री पहुंचाई जा रही है व अन्य लोग भी इस सेवा कार्य में लगे हुए हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा घोषित सहायता अभी तक राजगढ़ सालपुर क्षेत्र को नहीं मिली है ?मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की 90 नगर पालिकाओं के लिए विशेष बजट आवंटित भी किया जा चुका बताया गया है।
यह जानकारी मिलने पर पार्षद महेंद्र दिनोदिया तथा पार्षद राजेंद्र पटीर 31 मार्च को ना सिर्फ एसडीम इन्द्राज सिंह से मिले, बल्कि उन्हें ज्ञापन भी देना चाहा। कोरोना वायरस के भय से एसडीएम ने ज्ञापन देने से इंकार कर दिया और कहा कि मुझे व्हाट्सएप कर दो। इस स्थिति में दिनोदिया व पटीर ने एसडीएम को मौखिक रूप से पूरी जानकारी देते हुए यह अनुरोध किया कि राजगढ़ क्षेत्र नगर पालिका क्षेत्र में भी। सरकारी स्तर पर राशन वितरण की व्यवस्था करवाई जाए।
इसके बाद निवर्तमान विधायक मनोज न्यांगली ने भी इस संबंध में जिला कलेक्टर से बात की, तो जिला कलेक्टर ने बताया कि वह राजगढ़ आ रहे हैं व स्थिति का जायजा लेंगे और आवश्यक कार्यवाही करवाएंगे।इधर पार्षद राहुल पारीक ने भी इस बारे में नगर पालिका ईओ से बात की तो ईओ ने बताया कि अभी तक राजगढ़ नगर पालिका को ऐसा कोई बजट नहीं मिला है। बजट आने के बाद कुछ किया जा सकेगा।
अब महती आवश्यकता है कि जिम्मेवार जनप्रतिनिधि व अन्य प्रभावी लोग सक्रिय हो और आगे आकर बजट आवंटित करवाएं।
Comments
Post a Comment