वक्त की मार से पीड़ित जिन परिवारों की मदद

राजगढ़ सादुलपुर के वक्त की मार से पीड़ित जिन परिवारों की मदद के लिए जो छोटा सा सेवा मिशन उदारमना सज्जनों के सहयोग से चल रहा है। उसी के अंतर्गत फरवरी 2020 की राशन सामग्री 9 फरवरी को प्राप्त हो गई थी और 10 फरवरी से राशन सामग्री वितरण आरंभ कर दी गई है.. ... .
इस बार सामान वितरण के पुण्य कार्य में इंदौर से आए हुए बेटी दामाद रीना रजत जैन (पुगलिया) ने भी हाथ बंटाया, जो आकस्मिक ही यहां आ गए। रेडीमेड गारमेंट्स का व्यापार करने वाले रजत जी कुछ ड्रेस भी लेकर आए हैं, जिनका वितरण कर दिया जाएगा।

हर बार की तरह सेवा के इस पुण्य कार्य के लिए सर्वाधिक सहयोग श्री बिहारी लाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट का रहा है। इसके साथ ही जिन उदारमनाओं का नियमित सहयोग मिल रहा है, उनमें एक नाम और जुड़ गया है। कई दफा खुले दिल से सेवा सहयोग भिजवा चुके पूना रहने वाले श्री चंद्रप्रकाश फतेहपुरिया ने फरवरी माह से प्रति माह 2000-00 रुपये की सहायता राशि भिजवाने की भावना व्यक्त करते हुए इस माह की राशि मरोदिया एन्ड कंपनी के खाते में भिजवा भी दी है। फतेहपुरिया जी का दिल से आभार, साधुवाद...

अन्य जिन सज्जनों का बराबर सहयोग मिल रहा है, उनका विवरण यह है :---
3000-00 रुपए प्रतिमाह गधैया परिवार, राजगढ़,
2000-00 रुपए प्रतिमाह श्री बाबूलाल संजय सुराणा, सूरत प्रवासी,
2100-00 रुपए प्रतिमाह स्व. छगनलाल जी जैन (पुत्र लूणकरण जी गधैया) की स्मृति में हैदराबाद से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज देवी व पुत्रों द्वारा,
2100-00 प्रतिमाह श्री श्याम सुन्दर (इन्द्रचंद जी) कंदोई, दिल्ली प्रवासी,
1500-00 प्रतिमाह अमेरिका प्रवासी श्री मनोज (ओंकार मलजी) डोरवाल,
1000-00 प्रतिमाह श्रीमती ज्योति मुकेश सरावगी, ददरेवा वाले,
500-00 प्रतिमाह श्री भँवर लाल वीनू मोदी राजगढ़,
500-00 प्रतिमाह एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक श्री संदीप शर्मा,
कोलकाता प्रवासी श्री एस.पी. मित्तल द्वारा नववर्ष/ जनवरी 2020 से 2000-00 रुपए प्रतिमाह मदद राशि में वृद्धि कर 3000-00 कर दी गई है।
ओमान के एक मौन सेवाभावी मुस्लिम युवक की और से दो परिवारों के लिए मदद से नियमित रूप से मिल रही है।
सभी सहयोगी जनों, प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सेवा कार्य ने भागीदारी निभाने वालों व ऐसी भावना रखने वालों का हार्दिक आभार, बहुत-बहुत धन्यवाद, दिल से शुक्रिया। सभी के लिए मंगलकामनाएं, दुआएं...

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन