राजगढ़ के न्यायालय में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर अजय जैतपुरा की हत्या मामले में एक मोस्ट वांटेड को पुलिस ने किया गिरफ्तार.....
राजगढ़ सादुलपुर के न्यायालय में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर अजय जैतपुरा की हत्या मामले में एक मोस्ट वांटेड अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चूरू जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने 25 हजार रूपए के घोषित ईनामी एवं मोस्ट वांटेड अपराधी प्रवीण उर्फ सोढी को गिरफ्तार किया है... .
प्राप्त जानकारी के अनुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पेशल टीम प्रभारी एसआई अमित कुमार ने अपनी टीम के साथ इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। करीब दो साल पूर्व हुए बहुचर्चित अजय जैतपुरा हत्याकांड एवं अन्य तीन हत्याओं के ईनामी अपराधी को हरियाणा की ढाणी कहर (बहल थाना क्षेत्र) का निवासी है।स्पेशल टीम प्रभारी को 5 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि अजय जैतपुरा मर्डर प्रकरण का आरोपी गुरूग्राम में छिपा हुआ है। टीम ने गुरुग्राम पहुंच कर हरियाणा की एसटीएफ टीम के सहयोग से प्रवीण कुमार उर्फ सोढी को गिरफ्तार किया।
राजगढ़ के थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई के अनुसार गिरफ्तार आरोपी प्रवीण उर्फ सोढी के खिलाफ वर्ष 2015 में पिलानी थाने में आर्म्स एक्ट का, 2018 में सादुलपुर एवं श्रीगंगानगर थाना क्षेत्र तथा बहल थानान्तर्गत आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। सादुलपुर में इसके खिलाफ़ हत्या का मामला दर्ज है। आरोपी प्रवीण पर राजस्थान पुलिस द्वारा की ईनाम घोषित किया गया था।
Comments
Post a Comment