नाबालिक के साथ हुए कुकर्म पर राजगढ़ में भारी रोष बद रहा पुरा बाजार

राजगढ़ सादुलपुर में 3 फरवरी की रात्रि को 10 साल की एक मासूम बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने और हत्या के प्रयास के विरोध में 5 फरवरी को पूरा राजगढ़ सादुलपुर कस्बा बंद रहा। इस बंद के आह्वान का व्यापारियों तथा नागरिकों ने अपने दिल की भावना से समर्थन ही नहीं किया बल्कि आगे होकर हर प्रकार की भागीदारी निभाई।
आंदोलन के दौरान बहुत कम बंद रहने वाले रेलवे स्टेशन एरिया की दुकानें भी इस कृत्य के विरोध में बंद रही। बस स्टैंड, मिनी सचिवालय के आसपास की दुकानों सहित कुरेशी मार्केट, मदीना/बैरासरिया मार्केट, मुख्य बाजार, शीतला बाजार एवं अन्य छोटे बड़े सभी बाजार पूर्णतः बन्द रहे। यहां तक कि सब्जी के ठैले व चाय की दुकानें, थड़ियाँ तक बन्द में शामिल रही।
इस बलात्कार एवं हत्या के प्रयास के जघन्य कांड के विरोध में ज्ञापन देने वालों का भी तांता लगा रहा।

बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन के साथ उपखंड अधिकारी इन्द्राज सिंह को ज्ञापन सौंपे। निवर्तमान विधायक मनोज न्यांगली के नेतृत्व में सर्व समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा गया, तो विधायक कृष्णा पूनियां की टीम के सदस्यों ने भी विरोध प्रदर्शन के साथ ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी ऐसा ही ज्ञापन सौंपा, जबकि अभिभाषक संघ ने इस कांड के आरोपी की किसी प्रकार की पैरवी नहीं किए जाने के निर्णय के साथ ज्ञापन दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी विरोध जुलूस के साथ ज्ञापन दिया।
राजगढ़ महिला मंडल के सदस्याओं ने भी इस कांड की उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने के साथ-साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोके जाने के लिए विशेष व्यवस्था किए जाने की मांग का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
बन्द के दौरान राजगढ़ सादुलपुर के बाजार और मुख्य मार्ग सुनसान से दिखे और हर व्यक्ति के दिल में इस कांड के प्रति रोष आक्रोश नजर आ रहा था। हर व्यक्ति की यही मांग थी कि ऐसे दरिंदे अपराधी को सख्त से सख्त सजा देते हुए फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन