राजगढ़ में नाबालिका से बलात्कार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है..   




राजगढ़ सादुलपुर में 3 फरवरी की रात्रि को बालिका के साथ हुए बलात्कार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि पुलिस तत्परता से अपनी कार्यवाही को अंजाम दे रही हैं तथा आरोपी अकरम नामका युवक को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। अकरम के खिलाफ पुलिस थाने में धारा 376 तथा पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.. . . .. 

राजगढ़ सादुलपुर में ऐसा कांड संभवतः प्रथम वारदात है।
हालांकि कई साल पूर्व सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर भी एक बालिका के साथ ऐसी दरिंदगी की गई थी। तब गोगाजी मेले में उत्तर प्रदेश से आए जातरुओं की एक बालिका के साथ दरिंदगी की गई थी, आक्रोशित पुरबियों ने सादुलपुर रेलवे स्टेशन को जला डाला था। 
बीती रात की घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा राजगढ़ के उपखंड अधिकारी को संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पूर्व विधायक मनोज न्यांगली भी शामिल थे। इधर रोषित दुकानदारों व अन्य नागरिकों ने बाजार बंद का आह्वान किया है। व्यापारियों का अन्य लोगों ने इस संबंध में संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष पवन मोहता से मिलकर अनुरोध किया। इसके बाद व्यापारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा का प्रस्ताव पारित करते हुए 5 फरवरी को बाजार बंद का ऐलान कर दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूत समाज की सबसे दबग महिला क्षत्राणी - Manjeet Kirtiraj Singh (मंजीत कीर्तिराज सिंह )

आज राजगढ़ सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली पानी व अन्य प्रमुख मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के चिर प्रतीक्षित सोनी हॉस्पिटल ब्लड बैंक का उद्घाटन