राजगढ़ नगरपालिका का बजट सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.....
राजगढ़ सादुलपुर नगरपालिका का वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 78 करोड़ 18 लाख 55 हजार रुपए का बजट सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। 7 फरवरी को चेयरमैन श्रीमती रजिया गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में मात्र 15 मिनट के अंदर उक्त बजट प्रस्ताव पारित कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी शिवराज कृष्ण ने उक्त बजट रखा गया, जिसे बिना किसी चर्चा अथवा बहस के पारित कर दिया गया ....
इस अवसर पर विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां, पालिका उपाध्यक्ष ललिता पूनियां सहित लगभग सभी पार्षद उपस्थित है। अधिशासी अधिकारी ने गत वर्ष के आंकड़े रखते हुए बताया कि चालू वित्त वर्ष का 25 करोड़ 28 लाख 98 हजार रुपए की राशि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए जमा रहेगी .....
पारित किए गए अनुमानित बजट के अनुसार राजस्व आय 34 करोड़ 8 लाख 46 हजार रुपए एवं पूंजीगत आय 18 करोड़ 81 लाख 11 हजार रुपए का प्रावधान है। इसके अलावा गत वर्ष का ओपनिंग बैलेंस 25 करोड़ 28 लाख 98 हजार रुपए बताया गया है। इसी प्रकार राजस्व व्यय 10 करोड़ 90 लाख 4 हजार, पूंजीगत व्यय 55 करोड़ 78 लाख 50 हजार होने का अनुमान है....
बजट के लिए आयोजित उक्त बैठक में पार्षद राहूल पारीक ने दुष्कर्म पीड़ित बालिका के परिवार की सहायता के लिए अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की। साथ ही पारीक एवं पार्षद हैदर अली ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि प्रत्येक सदस्य दुष्कर्म पीड़िता के लिए अपना एक-एक माह का वेतन प्रदान करें। इस सुझाव को उपस्थित सभी सदस्यों ने मानते हुए स्वीकृति दे दी ....
बैठक में पार्षद महेंद्र दिनोदिया ने सावर्जनिक चौक होली टिब्बा के कथित अतिक्रमण का मामला उठाया। अधिशासी अधिकारी ने गलती मानते हुए कहा कि बिना जानकारी के लिए सरस डेयरी के बूथ के स्वीकृति दे दी गई थी। अब मामला सामने आने पर चेयरमैन व विधायक आदि ने मौका देखा है और इस बूथ को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
पार्षद महावीर सिंह बीका ने डिग्गी पर हो रहे अतिक्रमण का बिंदु उठाते हुए बताया कि अवकाश के दिन शनिवार को निर्माण कार्य होने जा रहा है, इसे रोका जाए... ..
Comments
Post a Comment