Posts

Showing posts from June, 2022

सेना भर्ती अग्निपथ योजना के खिलाफ विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया

Image
अग्निपथ योजना के खिलाफ विधायक डॉ. पूनिया के नेतृत्व में सत्याग्रह सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ लोकप्रिय विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में मिनीसचिवालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही योजना को वापस लेने की माँग की गई। इस दौरान विधायक निवास से एसडीएम मुख्यालय तक हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। सत्याग्रह के दौरान विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने कहा कि अग्निपथ योजना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है और युवाओं में इसके प्रति असंतोष है। विधायक डॉ पूनियां नें कम समय की भर्ती नीति को ‘युवा विरोधी और राष्ट्र विरोधी’ बताते हुए कहा कि इसे बिना चर्चा के लागू किया गया है। साथ ही विधायक डॉ. कृष्णा पुनिया ने मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का झांसा देकर भाजपा सरकार केंद्र की सत्ता तक पहुंची है। मगर सत्ता पर आसीन होने के बाद युवाओं से किया गया वादा भूल चुकी है। उन्होंने ने कहा कि सेना में नियमित भर्तियां हो रही थी, जिसे भी बंद कर दिया गया...

भारतीय सेना की भर्ती अग्निपथ को लेकर 20 जून को होने वाले आंदोलन के संबंध में उक्त बैठक

Image
राजगढ़ सादुलपुर पुलिस थाने में 19 जून की शाम को सीएलजी तथा शान्ति समिति की बैठक हुई। भारतीय सेना की भर्ती अग्निपथ को लेकर 20 जून को होने वाले आंदोलन के संबंध में उक्त बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बुटोलिया की अध्यक्षता में हुई। पुलिस उप अधीक्षक बृजमोहन असवाल, थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा सहित समितियों के सदस्य और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि बैठक उपस्थित थे।  इस अवसर पर थानाधिकारी ने कहा कि जो आंदोलन चल रहा है वह नेतृत्व विहीन नजर आ रहा है। इसमें शामिल होने वाले ज्यादातर युवक नासमझ है जो जोश में गलत हरकत कर बैठते हैं। इसलिए आवश्यकता है कि सभी लोग मिलकर उनको नियंत्रित करने का प्रयास करें ताकि स्थिति सामान्य रह सके। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग भी 20 जून को विशेष ध्यान रखें, हालांकि आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है फिर भी यदि भीड़ आए तथा बाजार बंद का आह्वान करें तो व्यापारी संयमित होकर स्थिति को संभाल लें व एकबार दुकानें बंद कर दें। इस पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष पवन मोहता ने कहा कि प्रत्येक आंदोलन में राजगढ़ के व्यापारी सहयोग करते हैं। यहां कभी भी स्थिति ...