राजगढ़ सादुलपुर के सनसनीखेज व संगीन दोहरे हत्याकांड तथा डकैती कांड की विवरणात्म

राजगढ़ सादुलपुर के सनसनीखेज व संगीन दोहरे हत्याकांड तथा डकैती कांड की विवरणात्मक न्यूज़ देने से पहले चूरु जिला पुलिस तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री नारायण टोगस को बधाईयां एवं धन्यवाद कि 24 घण्टे में ऐसे अपराध का खुलासा कर जनता में कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन के प्रति एक नया विश्वास पैदा किया है...🙏🙏 राजगढ़ सादुलपुर के थाना क्षेत्र में 1 अगस्त को हुए डबल ब्लाइंड मर्डर और डकैती की सनसनी खेज वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर एक ऐतिहासिक परिणाम दिया है। पुलिस ने 6 आरोपियों व वारदात में प्रयुक्त वाहन के साथ लूटी हुई 35 बकरियों व बकरों को भी बरामद लिया। अभी और आरोपियों की भी जानकारी पुलिस को मिली है एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने 2 अगस्त की रात्रि को राजगढ़ थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने गया है कि इस वारदात की जांच के लिए आधा दर्जन टीमों का गठन कर हरियाणा पंजाब व राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर भेजा गया था। उसी एक टीम के प्रभारी साहवा के थाना अधिकारी ने सुरेश कु...