Posts

Showing posts from August, 2021

राजगढ़ सादुलपुर के सनसनीखेज व संगीन दोहरे हत्याकांड तथा डकैती कांड की विवरणात्म

Image
राजगढ़ सादुलपुर के सनसनीखेज व संगीन दोहरे हत्याकांड तथा डकैती कांड की विवरणात्मक न्यूज़ देने से पहले चूरु जिला पुलिस तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री नारायण टोगस को बधाईयां एवं धन्यवाद कि 24 घण्टे में ऐसे अपराध का खुलासा कर जनता में कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन के प्रति एक नया विश्वास पैदा किया है...🙏🙏 राजगढ़ सादुलपुर के थाना क्षेत्र में 1 अगस्त को हुए डबल ब्लाइंड मर्डर और डकैती की सनसनी खेज वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर एक ऐतिहासिक परिणाम दिया है। पुलिस ने 6 आरोपियों व वारदात में प्रयुक्त वाहन के साथ लूटी हुई 35 बकरियों व बकरों को भी बरामद लिया। अभी और आरोपियों की भी जानकारी पुलिस को मिली है एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने 2 अगस्त की रात्रि को राजगढ़ थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने गया है कि इस वारदात की जांच के लिए आधा दर्जन टीमों का गठन कर हरियाणा पंजाब व राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर भेजा गया था। उसी एक टीम के प्रभारी साहवा के थाना अधिकारी ने सुरेश कु...

सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड आधी रात के बाद होने की आशंका

Image
राजगढ़ सादुलपुर थाना क्षेत्र में 31 जुलाई की रात को गगोर की रोही में हुआ सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड आधी रात के बाद होने की आशंका है। दोनों मृतकों के हाथ/पांव बांध कर सिर में वार किए प्रतीत हुए हैं और सिर की संघातक चोटों से ही मौत होने की आशंका जताई जा रही है। यह हत्या मृतकों के परिजनों के खेत में की गई है व हत्या  का कारण रेवड़ चुराया जाना माना जा रहा है। खेत में बनाये हुई बाड़े में  करीब 60 से ज्यादा बकरियों बकरों का रेवड था, जो गायब मिला है। दोनों ही मृतक कृष्ण कुमार राहड़ (लंबोर बड़ी) और राजेश बाजिया (ढंढाँळ) सीधे-साधे ग्रामीण थे जो पाळी का ही काम करते थे। राजेश तो दो तीन दिन पहले ही यहां आया बताते हैं। इससे संगीन वारदात को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त दिखा तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो रहे हैं। मृतक के भाई नरेंद्र व अन्य ग्रामीणों ने एक बार तो अपराधियों का पता नहीं लगने तक शव नहीं उठाने की बात भी कही मगर बाद में समझाइश के बाद परिजन मान गए एवं पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हो गए। मौके पर विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां तथा पूर्व वि...

राजगढ़ सादुलपुर थाना क्षेत्र के गगोर की रोही में सनसनीखेज जो दोहरा हत्याकांड

Image
राजगढ़ सादुलपुर थाना क्षेत्र के में बीती रात 31 जुलाई की देर को गगोर की रोही में सनसनीखेज जो दोहरा  हत्याकांड हुआ है। मृतक फूफा भतीजा बताए जा रहे हैं। एक मृतक 27 वर्षीय युवक गांव लंबोर बड़ी का कृष्ण कुमार राहड़ है व दूसरा निकटवर्ती ढंढाल गांव का बताए राजेश बाजिया हैं, जो विकलांग हैं। बताया गया है यह हत्या खेत में की गई है व हत्या के बाद  खेत मे रखा गया करीब 60 बकरियों का रेवड गायब है।  आशंका व्यक्त की जा रही है कि शायद रेवड़ चोरी के लिए हत्या की गई हैं। पुलिस दल के साथ विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां भी मौके पर पहुंच चुकी है। चूरु से जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के भी आ रहे बताए जा रहे हैं। इससे संगीन वारदात को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो रहे हैं