Posts

Showing posts from May, 2021

आज ही के दिन राजगढ़ ने खोया था कोहिनूर

Image
राजगढ़ सादुलपुर के लिए ही नहीं, राजस्थान पुलिस के लिए भी 23 मई 2020 का दिन काला दिवस रहा, जिस दिन राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र की जनता के लिए मसीहा जैसे बन चुके दबंग अधिकारी, "सिंघम" विष्णु जी बिश्नोई सभी को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए चले गए... राजस्थान के पुलिस महानिरीक्षक निदेशक ने माना था कि विष्णु बिश्नोई राजस्थान के टॉप 10 पुलिस अधिकारियों में एक थे। ऐसे व्यक्तित्व को का चला जाना राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र की जनता सहित समूचे राजस्थान पुलिस महकमे के लिए अपूरणीय क्षति हुई। ना जाने क्या कारण था और कौन सी ऐसी मजबूरी आन पड़ी की जनप्रिय व लोकनायक जैसी छवि बना चुके राजगढ़ के तत्कालीन थानाधिकारी विष्णु जी बिश्नोई को दुनियां छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। आज 22 मई 2021 को प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें आप हम सभी की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि, शत: शत: नमन🙏🏼🙏🏼🙏🏼 विष्णु जी तो अब कभी नहीं आ सकते, मगर काश विष्णु जी जैसे पुलिस अधिकारी पुनः पुनः इस क्षेत्र की जनता को सेवा के लिए उपलब्ध हो सके...

Covid19 Updates Rajgarh

Image
राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र के कोरोना जांच सैम्पल की 23 मई को मिली रिपोर्ट में 20 नए पॉजिटिव मिले हैं। 22 मई को कुल 195 सैंपल भिजवाए गए थे, जिनमें से 20 संक्रमित मिले हैं। यह सुखद बात है कि संक्रमितों की संख्या कम हो रही है फिर भी आवश्यकता है कि आप हम सभी सजग रहें।  राजगढ़ तहसील क्षेत्र में अभी भी 807 एक्टिव केस हैं, जबकि 1452 संक्रमित स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं।