Posts

Showing posts from October, 2020

रामपुरा में गर्भवती महिला की मौत को लेकर ....

Image
राजगढ़ सादुलपुर से 13 अक्टूबर की सुबह सभी को नमस्कार, आदाब, राम-राम, सलाम के यहां के जाने-माने व्यक्तित्व तथा खाद्य  पदार्थ व्यापार समिति के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवे वाला और नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन जगदीश बैरासरिया का दिल से आभार, बहुत-बहुत धन्यवाद... राजगढ़ तहसील के गांव रामपुरा में गर्भवती महिला की मौत को लेकर जो घटनाक्रम और कशमकश चल रही थी, उसके निस्तारण में इन दोनों महानुभावों ने उदारता के साथ भागीदारी निभाई है। सावर्जनिक कार्यों में समय समय और सक्रिय भागीदारी निभाने वाले भाई राधेश्याम डोकवे वाला के साथ साथ जगदीश बैरासरिया द्वारा पीड़ित परिवार की मदद के लिए एक एक लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की गई, यह निश्चित ही सराहनीय तथा प्रेरणादायक कार्य है। इनके इस महत्वपूर्ण सहयोग से ना सिर्फ मृतका के परिवार को मदद मिलेगी, बल्कि मामले व आंदोलन के समाप्ति में भी यह एक अहम सहयोग कहा जा सकता है। इससे पीड़ित परिवार को ही नहीं प्रशासन को भी निश्चित रूप से राहत मिली होगी, क्योंकि मामला 10 लाख  रुपए के मुआवजे पर अटका हुआ था। जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधि प्रयास करते हुए सात ला...

रामपुरा गांव में गर्भवती महिला की मौत का मामला अभी शांत नहीं हो पाया ...

Image
राजगढ़ सादुलपुर तहसील के रामपुरा गांव में गर्भवती महिला की मौत का मामला अभी शांत नहीं हो पाया है। इस मामले को लेकर चूरू के जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक भी 11अक्टूबर को दोपहर बाद रामपुरा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल व  जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की..... हालांकि ग्रामीणों के विरोध के कारण स्थानीय विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां को वार्ता में शामिल नहीं हुई, मगर राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां तथा सादुलपुर के निवर्तमान विधायक मनोज न्यांगली बैठक में रहे .... करीब डेढ़ घंटे तक वार्ता बैठक चली, मगर बैठक बेनतीजा रही। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग माने जाने में असमर्थता व्यक्त कर दी। इसके बाद रोषित ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल बैठक को छोड़ कर आ गया। बैठक के बेनतीजा रहने की सूचना मिलते ही आसपास की 10 ग्राम पंचायतों के लोगों ने आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। इन ग्राम पंचायतों के सरपंच व अन्य लोग 12 अक्टूबर को रामपुरा पहुंचकर धरने प्रदर्शन में शामिल होंगे .... ...