रामपुरा में गर्भवती महिला की मौत को लेकर ....

राजगढ़ सादुलपुर से 13 अक्टूबर की सुबह सभी को नमस्कार, आदाब, राम-राम, सलाम के यहां के जाने-माने व्यक्तित्व तथा खाद्य पदार्थ व्यापार समिति के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवे वाला और नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन जगदीश बैरासरिया का दिल से आभार, बहुत-बहुत धन्यवाद... राजगढ़ तहसील के गांव रामपुरा में गर्भवती महिला की मौत को लेकर जो घटनाक्रम और कशमकश चल रही थी, उसके निस्तारण में इन दोनों महानुभावों ने उदारता के साथ भागीदारी निभाई है। सावर्जनिक कार्यों में समय समय और सक्रिय भागीदारी निभाने वाले भाई राधेश्याम डोकवे वाला के साथ साथ जगदीश बैरासरिया द्वारा पीड़ित परिवार की मदद के लिए एक एक लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की गई, यह निश्चित ही सराहनीय तथा प्रेरणादायक कार्य है। इनके इस महत्वपूर्ण सहयोग से ना सिर्फ मृतका के परिवार को मदद मिलेगी, बल्कि मामले व आंदोलन के समाप्ति में भी यह एक अहम सहयोग कहा जा सकता है। इससे पीड़ित परिवार को ही नहीं प्रशासन को भी निश्चित रूप से राहत मिली होगी, क्योंकि मामला 10 लाख रुपए के मुआवजे पर अटका हुआ था। जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधि प्रयास करते हुए सात ला...